ऑनलाइन बांटी जाएगी जुबीन गर्ग की अस्थियां, कैसे मिलेगी और कौन ले सकेगा, जानें पूरी डिटेल

Published : Sep 24, 2025, 04:22 PM IST
zubeen garg ashes distributed online

सार

सिंगर जुबीन गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में निधन हो गया था। निधन के बाद उनका अंतिम संस्कार मंगलवार 23 सितंबर को किया गया। उन्हें आखिरी विदाई देने हजारों संख्या में फैन्स पहुंचे। इसी बीच जुबीन की अस्थियों को लेकर असम सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है।

देश के मोस्ट फेमस सिंगर जुबीन गर्ग का निधन हो गया है। बता दें कि वे सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान एक हादसे का शिकार हुए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनके निधन की खबर से पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री में मातम छा गया था। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को कमरकुची स्थित शमशान घाट पर किया गया। छोटी बहन ने उन्हें मुखाग्नि दी। अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि जुबीन की अस्थियों को लेकर असम सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया। सरकार ने घोषणा की है कि उनकी अस्थियां ऑनलाइन बांटी जाएगी।

कौन ले सकेगा जुबीन गर्ग की अस्थियां और कैसे?

असम सरकार ने जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि देने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार ऑनलाइन आवेदन प्रणाली के माध्यम से उनकी अस्थियां वितरित करेगी। इसके अलावा कमरकुची में उनकी याद में स्मारक भी बनाया जाएगा। शिक्षा एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्री रनोज पेगू ने गर्ग की अस्थियों के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल की भी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जहां अंतिम संस्कार हुआ, उस जगह को सुरक्षित किया जाएगा। वहां, पहले से ही अस्थाई बैरिकेड्स लगाए जा चुके हैं। मंत्री ने कहा- "असम सरकार एक सिम्पल पोर्टल खोलेगी, जिसके जरिए संगठन और संस्थाएं अपने प्रिय सिंगर की अस्थियां प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकेंगी। सांस्कृतिक विभाग इसकी देखभाल करेगा। यदि संगठनों को बांटने के बाद अस्थियां उपलब्ध रहेंगी और अगर व्यक्तिगत आवेदक भी आते हैं, तो विभाग द्वारा इस पर विचार किया। तेरहवीं के बाद जोरहाट में एक स्मारक भी बनाया जाएगा, जिसके लिए जगह का चयन जल्द किया जाएगा।"

ये भी पढ़ें... Zubeen Garg Funeral: पंचतत्व में विलीन जुबीन गर्ग, पत्नी का बुरा हाल-हजारों फैन्स की आंखें नम

52 की उम्र में जुबीन गर्ग ने कहा दुनिया को अलविदा

सिंगर ज़ुबीन गर्ग के निधन ने पूरे देश को गहरे शोक में डुबो दिया। खासकर, असम सरकार ने सिंगर के निधन के बाद तीन दिन के शोक की घोषणा की थी। 52 के जुबीन की 19 सितंबर को स्कूबा डाइविंग करते समय हुए एक हादसे में जान चली गई थी। आपको बता दें कि जुबीन को बचपन से ही म्यूजिक का शौक था। उन्होंने करीब 40 भाषाओं में गाने गाए थे। उन्होंने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में गायिकी की थी। वे फिल्म गैंगस्टर का गाना या अली.. गाकर खूब पॉपुलर हुए थे।

ये भी पढ़ें... Zubeen Garg के अंतिम संस्कार से पहले की 10 इमोशनल करने वाली तस्वीरें

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Zubeen Garg की कैसे हुई मौत, Singapore Cops ने किए चौंकाने वाले खुलासे
Dhurandhar Box Office: मकर संक्राति पर धुरंधर की ऊंची उड़ान! 41 वें दिन कूटे इतने करोड़