- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Zubeen Garg के अंतिम संस्कार से पहले की 10 इमोशनल करने वाली तस्वीरें
Zubeen Garg के अंतिम संस्कार से पहले की 10 इमोशनल करने वाली तस्वीरें
असमी, बांगला और हिंदी फिल्मों में अपनी आवाज़ का जादू चला चुके सिंगर जुबीन गर्ग के निधन ने उनके परिवार से लेकर फैन्स तक सबको तोड़कर रख दिया है। उनका हाल कैसा है? यह जुबीन के निधन के बाद की इन 10 तस्वीरों में देख सकते हैं.…

इमरान हाशमी स्टारर फिल्म 'गैंगस्टर' में 'या आली' जैसे गानों को आवाज़ दे चुके जुबीन गर्ग का निधन 19 सितम्बर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग करते वक्त हुए एक्सीडेंट में हुआ।
इसे भी पढ़ें : Zubeen Garg Funeral: पंचतत्व में विलीन जुबीन गर्ग, पत्नी का बुरा हाल-हजारों फैन्स की आंखें नम
जैसे ही 52 साल के जुबीन गर्ग निधन की खबर सामने आई, उनके परिवार वाले ही नहीं, फैन्स भी अपनी आंखों से बहते आंसुओं को नहीं रोक सके।
सिर्फ युवा ही नहीं, छोटे-छोटे बच्चे- स्कूल स्टूडेंट भी इस महान सिंगर को श्रद्धांजलि देने वालों में शामिल हुए।
शुक्रवार को जुबीन गर्ग का निधन हुआ और शनिवार को गुवाहाटी के एजीपी हेड ऑफिस पर कैंडल्स जलाकर जनता द्वारा उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
ई-रिक्शा वालों में अपने रिक्शा के टॉप पर जुबीन गर्ग की बड़ी सी तस्वीर लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए यात्रा निकाली, जो बता रही थी कि वे आम जन के दिल में भी किस कदर बसे हुए थे।
रविवार को गुवाहाटी के बोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जुबीन गर्ग की पार्थिव देह को आम जनता के दर्शन के लिए रखा गया। इस दौरान उनके फैन ने उनके दर्शन किए और उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी।
जैसे ही जुबीन गर्ग की पार्थिव देह को गुवाहाटी उनके कहलिपारा स्थित निवास पर ले जाया गया तो उनकी पत्नी गरिमा सैकिया और अन्य फैमिली मेम्बर्स उनकी पार्थिव देह को देख बिलख पड़े।
जब अंतिम दर्शनों के लिए जुबीन गर्ग की पार्थिव देह की यात्रा गुवाहाटी की सड़कों पर निकाली गई तो दूर-दूर तक सिर्फ लोगों का हुजूम नज़र आ रहा था। उनके फैन्स आंखों में आंसू लिए उन्हें अंतिम बार देख रहे थे।
असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह तस्वीर सोमवार रात की है, जब गुवाहाटी के सरुसजई स्टेडियम में असमी सिंगर जुबीन गर्ग की अंतिम यात्रा की तैयारी की जा रही थी और उनकी पार्थिव देह को एक आखिरी बार दर्शन के लिए रखा गया। तस्वीर में देखा जा सकता है कि जुबीन की पत्नी गरिमा किस कदर टूट गई हैं।