National Awards: SRK से ज्यादा तालियां मिली इस चाइल्ड आर्टिस्ट को, दिग्गजों ने दिया स्टैंडिंग ओवेशन

Published : Sep 24, 2025, 04:36 PM ISTUpdated : Sep 24, 2025, 04:58 PM IST
National Awards ceremony

सार

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में  2023 की फिल्मों के लिए शाहरुख खान (जवान), रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे), विक्रांत मैसी (12वीं फेल) को सम्मान मिला। मराठी बाल कलाकार त्रेशा ठोसर (नाल 2) बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट चुना गया।

Trisha Thushar won the National Award: नई दिल्ली के विज्ञान भवन में बीते दिन यानि 23 सितंबर 2025 को आयोजित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी जैसे सितारों को बेस्ट एक्टर की कैटेगिरी में सम्मानित किया गया। इस वर्ष, राष्ट्रीय पुरस्कार 2023 में रिलीज़ होने वाली फिल्मों के लिए दिए गए। समारोह में, एक चाइल्ड आर्टिस्ट भी थी जो पुरस्कार लेने के लिए मंच पर पहुंची, उनकी अदाएं देखकर शाहरुख खान भी खुद को तालियां बजाने से नहीं रोक सकीं। मराठी चाइल्ड आर्टिस्ट त्रेषा ठोसर थीं, जिन्होंने फिल्म नाल 2 में चिमी (रेवती) की भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का पुरस्कार जीता।

त्रिशा तुषार ने जीता राष्ट्रीय पुरस्कार

त्रिशा तुषार सफ़ेद साड़ी में मंच पर आईं और वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को हाथ जोड़कर नमस्ते किया। नन्हीं अदाकारा ने आगे देखा और कैमरे की ओर देखकर मुस्कुराईं। उनकी इस प्यारी सी प्रतिक्रिया पर दर्शकों ने ज़ोरदार तालियां बजाईं। फर्स्ट रो में बैठे शाहरुख और रानी भी त्रेशा को पुरस्कार मिलते ही मुस्कुराए और उनका ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया।

ये भी पढ़ें- 

Prithviraj Sukumaran और दुलकर सलमान के घर छापा, ऐसे क्या ले आए भूटान से?

प्रशंसकों ने त्रिशा तुषार को दिया खूब आशीष

ट्रीशा को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और कई लोगों ने इस मनमोहक पल पर कमेंट्स में अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। एक ने लिखा, "व्हाइट साड़ी में वह कितनी प्यारी लग रही हैं! माता-पिता को शाबाशी!" एक और ने लिखा, "मोहनलाल और शाहरुख़ के बाद, वह तीसरी ऐसी सेलेब्रिटी हैं जिन्हें दर्शकों ने इतनी ज़ोरदार तालियां दीं!" किसी ने कहा, "कितनी प्यारी! ईश्वर करे वह लाइफ में और भी सफलताएं हासिलकरें!"

 

ट्रीशा भी इस पुरस्कार से बेहद खुश थीं। ट्रीशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस खास पल को शेयर करते हुए लिखा, "मुझे अभी भी पूरी तरह से समझ नहीं आया कि मैंने क्या हासिल किया है, लेकिन इतना ज़रूर पता है कि इस पुरस्कार से मेरे महाराष्ट्र राज्य और मेरे पूरे परिवार का नाम ऊंचा हुआ है। और जैसा कि मेरी मां ने कहा था, पिछले 70 सालों के राष्ट्रीय पुरस्कारों में, मैं यह सम्मान पाने वाली सबसे कम उम्र की बाल कलाकार हूं।"

ये भी पढ़ें- 

Pawan Kalyan की OG का रिलीज से पहले बजा डंका, एडवांस बुकिंग में कमा डाले करोड़ों

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Ramayan Universe की अगली फिल्म में सनी देओल की एंट्री, कैसा होगा रोल हुआ खुलासा
कौन है ये Dhurandhar एक्टर, 6 साल साथ रहा-2 बच्चे पैदा किए अब की GF से सगाई