कोच्चि में साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन और दुलकर सलमान के घरों पर कस्टम डिपार्टमेंट ने 'नुमखोर' ऑपरेशन में छापेमार कार्रवाई की है। कथित तौर पर भूटान से 100+ प्रीमियम SUV भारत में टैक्स चोरी करके लाए गए, जो केरल के बिजनेसमैन- एक्टर्स को बेचे गए।
Kochi Customs Raid Prithviraj Dulquer: लग्जरी वाहनों की तस्करी के एक मामले में मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन के थेवारा स्थित आवास और दुलकर सलमान के पनमपिल्ली नगर स्थित आवासों पर छापेमारी की गई। ये छापे, इसे ऑपरेशन नुमकूर नाम दिया गया है, भूटान से लग्जरी कारों के कथित अवैध इम्पोर्ट से इसके तार जुड़े हैं। ये एसयूवी, जो कथित तौर पर भूटान की पूर्व सेना की संपत्ति थे, जिन्हें नीलामी कीमतों पर खरीदा गया था। कथित तौर पर भारी इम्पोर्ट ड्यूटी से बचने के लिए फर्जी पतों पर रजिस्टडर्ड कराने के बाद इसे भारत में बेचा गया था।
सेलिब्रिटी और बिजनेसमैन पर कसी गई नकेल
रिपोर्टों के मुताबिक, राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने सबसे पहले इन अनियमित आयातों ( irregular imports) की सूचना दी और केरल के मोटर व्हीकल डिपार्टमेंट के साथ डिटेल शेयर किए गए थे। इस जांच में लगभग 30 स्थानों को शामिल किया गया है, जिनमें मलप्पुरम और कोझिकोड स्थित डीलरशिप के साथ-साथ कलामस्सेरी स्थित एक कारबोरी का घर भी शामिल है। पृथ्वीराज के तिरुवनंतपुरम स्थित घर पर, कस्टम अधिकारियों को कोई संदिग्ध वाहन नहीं मिला, लेकिन वे संबंधित दस्तावेजों की जांच जारी रखे हुए हैं। वहीं कोच्चि स्थित दुलकर के घर पर जोरशोर से कार्रवाई की गई है।
ये भी पढ़ें-
Jolly LLB 3 का 2025 में कारनामा, 5 दिन में ही इन 7 सुपरस्टार्स की 8 फिल्मों को चटाई धूल
कुमारन और दुल्कर कर रहे फुल सपोर्ट
रिपोर्टस के मुताबिक, पृथ्वीराज सुकुमारन और दुल्कर सलमान इस जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। फिलहाल अब भी पूरा फोकस इन व्हीकल्स के असली मालिकों ( जिनके नाम से भारत में वाहन लाए गए) की पहचान करना है। जांच अधिकारियों का कहना है कि पूरा ध्यान तस्करी गिरोह के कथित नेटवर्क पर नकेल कसने पर लगया हुआ है।
ये भी पढ़ें-
Pawan Kalyan की OG का रिलीज से पहले बजा डंका, एडवांस बुकिंग में कमा डाले करोड़ों
दुलकर सलमान का अपकमिंग प्रोजेक्ट
दुलकर सलमान इस समय कल्याणी प्रियदर्शन स्टारर अपनी प्रोडक्शन फ़िल्म 'लोका' की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। डोमिनिक अरुण द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म ने 26 दिनों में भारत से 139.05 करोड़ रुपये की कमाई की ली है। हाल ही में एक्टर ने फिल्म के ओटीटी रिलीज़ को लेकर चल रही अफवाहों पर खुलकर बात की। दुलकर ने ट्वीट किया, "लोका जल्द ही ओटीटी पर नहीं आ रही है। फ़र्ज़ी ख़बरों पर ध्यान न दें और हमारी सूचनाओ पर बने रहें! #लोका #जल्दबाज़ी क्या है।"
