सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' मूवी का धांसू गाना रिलीज़, देखें 'बिल्ली बिल्ली' सांग का वीडियो

इंस्टाग्राम पर सलमान ने पूरे गाने का वीडियो शेयर किया और इसे कैप्शन दिया, "उम्मीद है कि यह गाना आपको जरुर मुस्कुराने का मौका देगा, ये डांस के साथ आपको पॉजिटिव एनर्जी देगा..

एंटरटेनमेंट डेस्क : सलमान खान ने  'किसी का भाई किसी की जान' ‘Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan’ का 'बिल्ली बिल्ली' ( Billi Billi ) सांग सोमवार से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। टीज़र जारी करने के बाद, फिल्म मेकर ने आज यानि 2 मार्च को पूरे गाने के वीडियो अन्वील किया है। पंजाबी सिंगर सुखबीर की आवाज़ में ये पार्टी सांग बेहद शानदार है। पेप्पी डांस नंबर सांग को कुमार ने लिखा है।

इंस्टाग्राम पर सलमान ने पूरे गाने का वीडियो शेयर किया और इसे कैप्शन दिया, "उम्मीद है कि यह गाना आपको जरुर मुस्कुराने का मौका देगा, ये डांस के साथ आपको पॉजिटिव एनर्जी देगा..

Latest Videos

 

 

 

 

सलमान खान और पूजा हेगड़े का स्टनिंग लुक

वीडियो में, सलमान व्लैक एंड व्हाइट सूट में दिखाई दे रहे हैं। वहीं पूजा हेगड़े रेड लहंगा चोली में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। दोनों को इस पेपी डांस नंबर पर जबरदस्त केमिस्ट्री शेयर करते हुए देखा जा सकता है । इसमें मूवी के दूसरे आर्टिस्ट की भी झलक देखने को मिलती है । इसमें साउथ स्टार वेंकटेश, भूमिका चावला, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर भी दिखाई दे रहे हैं।

मीका सिंह नहीं इस सिंगर पर सलमान खान ने किया लिपसिंग

यह पहली बार है जब सलमान खान के लिए सुखबीर ने अपनी आवाज़ दी है, इसका म्यूजिक भी सुखबीर ने तैयार किया है। ये गाना रिलीज़ होते ही दर्शकों की ज़ुबान पर चढ़ गया है। इसे एक चार्टबस्टर डांस नंबर कहा जा सकता है। हाल ही में, मेकर ने फिल्म 'नैयो लगदा' के पहले गाने को अन्वील किया था । ये गाना भी सुपरहिट हो चुका है। पंजाबी फ्लेबर के ज्याादतर गानों में सलमान खान के लिए मीका सिंग अपनी आवाज़ देते रहे हैं, इस बार सुखबीर ने अपनी आवाज़ का जादू दिखाया है। 

'किसी का भाई किसी की जान' की स्टार कास्ट

फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित, 'किसी का भाई किसी की जान' में पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर ने अहम भमिकाएं निभाई हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

'गौवंश में दुर्गंध आने वालों को यदुवंशी नहीं कहा जा सकता', Akhilesh पर बरसे Acharya Pramod Krishnam
Myanmar Earthquake: कांपी धरती, देखें म्यांमार में भूकंप के बाद तबाही का मंजर
Myanmar Earthquake: म्यांमार-बैंकाक भूकंप की 10 सबसे डरावनी तस्वीरें
Delhi Assembly में जबरदस्त हंगामा, Speaker Vijendra Gupta ने Atishi को निकाला बाहर
म्यांमार में भूकंप के बाद मलबे में बदल गई भारी-भरकम इमारत, बैंकॉक में दहशत से सड़कों पर उमड़े लोग