कैसे मनाया जाएगा धर्मेंद्र का 90वां जन्मदिन? बेटे सनी-बॉबी ने की खास तैयारी

Published : Dec 04, 2025, 03:24 PM IST
dharmendra with sunny and bobby

सार

धर्मेंद्र के निधन के बाद सनी और बॉबी देओल 90वें जन्मदिन को श्रद्धांजलि बना रहे हैं। खंडाला फार्महाउस पर 8 दिसंबर को फैंस के लिए गेट खुलेंगे। परिवार फैंस से मिलेगा और विरासत को याद करेगा। यह इमोशनल सेलिब्रेशन होगा।

बॉलीवुड के सबसे हैंडसम स्टार धर्मेंद्र हमारे बीच नहीं हैं। लेकिन उनके 90वें जन्मदिन के जश्न की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए खास प्लान कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो धरम जी का 90वां जन्मदिन उनके खंडाला स्थित फार्महाउस पर मनाया जाएगा। इस दौरान ही-मैन के फैन्स को बड़ा तोहफा मिलेगा और वह यह होगा कि फार्महाउस के गेट उनके लिए खोले जाएंगे, ताकि 'शोले' स्टार की विरासत का जश्न मनाया जा सके।

सनी देओल-बॉबी देओल धर्मेंद्र के फार्महाउस जाएंगे

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, सनी और बॉबी के साथ उनका पूरा परिवार 8 दिसंबर को खंडाला में धरम जी के फार्महाउस पर होगा। उन्होंने दिग्गज दिवंगत स्टार की बर्थ एनिवर्सरी को उनकी विरासत को श्रद्धांजलि के रूप में मनाने का फैसला लिया है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है, "सनी और बॉबी ने अपने पिता की यादों और विरासत को सम्मान देने के लिए उनके फार्महाउस जाने का फैसला लिया। जब वे इस प्लान पर चर्चा कर रहे थे, तब उन्हें एहसास हुआ कि कई फैन्स हैं जो धर्मेंद्र से मिलने या उन्हें देखने का मौका चाहते थे। इसलिए उन्होंने उन फैन्स के लिए फार्महाउस के गेट खोलने का फैसला लिया है, जो वहां आना चाहते हैं, अपने चहेते स्टार को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं और परिवार से मिलना चाहते हैं। देओल फैमिली भी फार्महाउस पर फैन्स से मिलेगी।"

यह भी पढ़ें : धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट

कैसा होगा धर्मेंद्र के 90वें बर्थडे का सेलिब्रेशन?

इसी रिपोर्ट में अंदरूनी सूत्रों के हवाले से आगे लिखा है कि धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन के सेलिब्रेशन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। रिपोर्ट में लिखा है, "ऐसा नहीं है कि देओल फैमिली ने कोई खास फैन इवेंट या कुछ और ऑर्गनाइज किया है। लेकिन उन्होंने उन लोगों के लिए दरवाजे खोल दिए हैं, जो आकर उनके पिता की विरासत को सम्मान देना चाहते हैं। जहां तक ट्रांसपोर्ट की बात है तो वे इसके बारे में विचार कर सकते हैं। क्योंकि फार्महाउस का रास्ता हर किसी के लिए आसानी से मिल पाना संभव नहीं होगा। हालांकि, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि कितने लोग वहां जाने का प्लान बना रहे हैं। अभी तक इस संख्या को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है।"

24 नवम्बर को हुआ धर्मेंद्र का निधन

बॉलीवुड में लगभग 7 दशक तक एक्टिव रहे धर्मेंद्र का निधन 24 नवम्बर 2025 को मुंबई में उनके घर पर हुआ। देओल फैमिली ने बिना इसकी आधिकारिक पुष्टि किए गुपचुप तरीके से उनका अंतिम संस्कार कर दिया था, जिसमें अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख़ खान और गोविंदा समेत चुनिंदा सेलेब्स शामिल हुए थे। 27 नवम्बर को मुंबई के होटल ताज लैंड्स एंड में उनकी प्रेयर मीट रखी गई थी। 3 दिसंबर को हरिद्वार में गंगा घाट पर धरम जी की अस्थियों का विसर्जन किया गया। इसके लिए सनी देओल अपने बेटे करण देओल और अन्य फैमिली मेंबर्स के साथ वहां पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें : VIDEO: धर्मेंद्र की अस्थि विसर्जन के दौरान भड़के सनी देओल, बोले- कितने पैसे चाहिए तेरे को?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग
धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे