
रणवीर सिंह की मोस्ट अवेडेट स्पाई थ्रिलर एक्शन फिल्म धुरंधर की रिलीज का सभी बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। फैन्स एक बार फिर रणवीर को एक्शन मोड में देखने के लिए क्रेजी हो रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग भी जोरदार हो रही है। फिल्म रिलीज के 6 दिन पहले शुरू हुई एडवांस बुकिंग में तगड़ी कमाई हो गई है। अभी भी काफी वक्त है और ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है इसकी एडवांस बुकिंग में और तेजी आ सकती है। आपको बता दें कि डायरेक्टर आदित्य धर की ये फिल्म 5 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
रणवीर सिंह और डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म धुरंधर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म की एडवांस बुकिंग मेकर्स ने इस हफ्ते ही शुरू की थी। सामने आ रही ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो दर्शक धुरंधर के टिकिट धड़ाधड़ बुक करा रहे हैं। sacnilk.com की मानें तो फिल्म के अभी तक 65 हजार से टिकिट बिक चुके हैं और फिल्म ने 4.24 करोड़ की कमाई कर ली है। इसमें ब्लॉक सीटों का आंकड़ा भी शामिल है। वहीं, ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि अभी फिल्म की रिलीज को 24 घंटे बाकी है और टिकिट बिक्री का आंकड़ा 1 लाख तक पहुंच सकता है। अगर ऐसा होता है तो फिल्म ओपनिंग डे पर जबरदस्त कमाई कर सकती हैं। आपको बता दें कि रणवीर काफी समय से एक हिट का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, 2023 में आई उनकी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी हिट रही थी, लेकिन वे काफी समय से बॉक्स ऑफिस पर जलवा नहीं दिखा पाए हैं।
ये भी पढ़ें... इंडियन सिनेमा की 10 सबसे लंबी फिल्में, एक की लंबाई इतनी बांटना पड़ा 2 पार्ट में
धुरंधर आदित्य धर द्वारा लिखित, निर्देशित और सह-निर्मित एक स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इसे जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज के बैनर तले ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर ने प्रोड्यूस किया है। इसमें रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी लीड रोल में हैं। बताया जा रहा है कि ये फिल्म रियल लाइफ घटनाओं, राजनीतिक संघर्षों और रॉ के गुप्त अभियानों, विशेष रूप से ऑपरेशन ल्यारी से प्रेरित है। फिल्म को थाईलैंड, मुंबई, पंजाब और लद्दाख में शूट किया गया। इसका साउंडट्रैक और फिल्म स्कोर शाश्वत सचदेव ने तैयार किया है। 214 मिनट के रनटाइम के साथ ये मूवी अब तक बनी सबसे लंबी भारतीय फिल्मों में से एक है।
ये भी पढ़ें... 2025 में ये 8 स्टार्स बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, 3 तो हिट की गारंटी फिर भी निकले फिसड्डी