VIDEO : शादी में दुल्हन ने शाहरुख खान से कहा- 'बोलो जुबां केसरी', लोग ले रहे जमकर मजे

Published : Dec 04, 2025, 08:08 AM IST
Shah Rukh Khan Viral Video

सार

शाहरुख खान दिल्ली वेडिंग में दुल्हन के 'जुबान केसरी' डिमांड पर मजेदार जवाब दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी चीजें बैन हो चुकी हैं और पैसे लेकर ही बोलते हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लोग ट्रोल कर रहे हैं लेकिन SRK का स्टाइल सबको पसंद आया।

शाहरुख़ खान हाल ही में दिल्ली में हुए एक वेडिंग रिसेप्शन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने डांस परफॉर्म भी किया। लेकिन इन सबसे ज्यादा ध्यान वो लम्हा खींच रहा है, जब दुल्हन ने SRK से उनकी पान मसाला के विज्ञापन वाली लाइन 'जुबां केसरी' बोलने को कहा। इस मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोग शाहरुख़ को ट्रोल कर रहे हैं तो कुछ उनके मजे ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह शादी दिल्ली के किसी अरबपति की बेटी की थी।

शाहरुख़ खान के वायरल वीडियो में क्या है?

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर दुल्हन शाहरुख़ खान से 'जुबां केसरी' डायलॉग बोलने के लिए कह रही है। वीडियो में शाहरुख़ दुल्हन से कह रहे हैं, "एक बार बिजनेस वालों के साथ बिजनेस कर लो, जान नहीं छोड़ते। गुटखा वाले भी ना यार।" जब दुल्हन ने उनसे उनके विमल पान मसाला वाले विज्ञापन का डायलॉग बोलने को कहा तो उन्होंने उसका हाथ पकड़ा और कहा, "हर बार जब करता हूं तो पैसे लेता हूं डार्लिंग। पापा को कह देना तुम।" इसके आगे शाहरुख़ ने कहा, "अच्छी बात करते हैं। यहां थोड़े ना जुबां केसरी, जुबां केसरी करेंगे।" जब दुल्हन रिक्वेस्ट करती है तो शाहरुख़ कहते हैं, "अरे नहीं, बैन हो चुकी हैं… चीजें खराब हो जाएंगी...बिलकुल गलत बातें मत करो...मेरे को भी बैन कराओगी।" जब दुल्हन रिक्वेस्ट करना बंद नहीं करती तो शाहरुख़ कहते हैं, "मेरी फैन हो या विमल की फैन हो तुम?"

यह भी पढ़ें : Shahrukh Khan के साथ दुल्हन ने नाचने से किया इंकार? शादी में डांस परफॉरमेंस करने पहुंचे थे किंग खान

शाहरुख़ खान के वायरल वीडियो पर आए ऐसे कमेंट

शाहरुख़ खान का वायरल वीडियो शेयर करते हुए एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "डांसिंग भूल जाओ। वे विमल और जुबां केसरी को लेकर शाहरुख़ को चिढ़ा रहे थे। घंटे का बादशाह।" एक यूजर का कमेंट है, "यह तो अंडर द बेल्ट ट्रीटमेंट है। सो कॉल्ड सेलेब्स के लिए यह एक सबक होगा।" एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा है, "मैं दिल्ली के इस वेडिंग रिसेप्शन में था। लड़के वाले विमल पान मसाला वाले थे।"

 

 

इससे पहले शाहरुख़ खान का एक अन्य वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वे डांस कर रहे थे। जब उन्होंने दुल्हन को साथ डांस करने को कहा तो उसने मना कर दिया था। इसे लेकर भी लोगों दुल्हन की तारीफ़ की थी तो वहीं शाहरुख़ खान को ट्रोल किया था।

 

यह भी पढ़ें : 'दो भाई दोनों तबाही', साथ दिखे सलमान खान- शाहरुख़ खान, वायरल फोटो पर आए ऐसे कमेंट

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कार्तिक आर्यन की बहन कृतिका तिवारी ने की शादी, देखें पहली Wedding Photos
2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया