
बॉलीवुड के असली ही-मैन धर्मेंद्र की अस्थियां मंगलवार (3 दिसंबर) को हरिद्वार में गंगा में विसर्जित की गईं। वैसे तो देओल फैमिली ने इस काम को करने में पूरी गोपनीयता रखी थी, लेकिन सोशल मीडिया पर इसके वीडियो सामने आ गए हैं। ऐसे ही एक वीडियो में सनी देओल को पैपराजी पर भड़कते देखा जा सकता है। दरअसल, 3 दिसंबर को जब सनी देओल गुपचुप तरीके से पापा की अस्थियां विसर्जित करने हरिद्वार पहुंचे तो पैपराजी के कुछ लोग चोरी-छुपे उनका वीडियो बनाने लगे। ऐसे ही एक शख्स पर जब सनी देओल की नज़र पड़ी तो वे आगबबूला हो गए और पैपराजी पर जमकर बरस पड़े।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सनी देओल चुके से रिकॉर्डिंग करते एक पैपराजी को फटकार लगा रहे हैं। वे उससे तमतमाते हुए कह रहे हैं, "पैसे कमाने है तेरे को? कितने पैसे चाहिए।" पैपराजी इस दौरान सहमा हुआ है। सनी ने उसे फटकार लगाई और फिर हाथ जोड़कर वहां से रवाना हो गए।
यह भी पढ़ें : Dharmendra की ये 3 फ़िल्में होंगी मौत के बाद रिलीज, दो अगले महीने ही आ रहीं
बता दें कि इससे पहले सनी देओल का गुस्सा पैपराजी पर उस वक्त भी निकला था, जब धरम पाजी का घर में इलाज चल रहा था। सनी ने घर के बाहर जमावड़ा लगाए पैपराजी को फटकार लगाते हुए कहा था, "आपके घर में भी मां-बाप हैं, बच्चे हैं। आपको शर्म नहीं आती।"
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सनी देओल मंगलवार को देओल फैमिली के अन्य मेंबर्स के साथ हरिद्वार पहुंचे थे। वे वहां फाइव स्टार होटल पीलीभीत हाउस में ठहरे थे। बताया जा रहा है कि सनी देओल के बेटे और धर्मेंद्र के पोते करण देओल ने उनकी अस्थियों का विसर्जन किया। पूरी क्रिया श्रवण नाथ नगर क्षेत्र स्थित पीलीभीत हाउस गंगा घाट पर संपन्न हुई।
यह भी पढ़ें : Dharmendra की मौत पर फूट-फूटकर रोई बॉलीवुड स्टार की बीवी! बोली- वो मेरे बचपन के क्रश थे
89 साल के बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र का निधन 24 नवम्बर 2025 को मुंबई में जुहू स्थित उनके घर पर हुआ। वे कुछ समय से उम्र संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे थे। देओल फैमिली ने 24 नवम्बर को ही गुपचुप तरीके से विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान भूमि में धरम जी का अंतिम संस्कार कर दिया था। पद्म विभूषण से सम्मानित धर्मेंद्र ने करियर में लगभग 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था।