
कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन नए साल की शुरुआत में अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड सिंगर स्टेबिन बेन से शादी करने जा रही हैं। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट की मानें तो ये शादी जनवरी 2026 में उदयपुर में होगी। उनकी शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में होने के साथ-साथ सितारों से भी सजी होने की उम्मीद है। बता दें कि नूपुर-स्टेबिन को कई बार पार्टीज, इवेंट्स और वेकेशन मनाते भी साथ देखा गया, लेकिन दोनों में से किसी ने भी रिलेशनशिप में होने की पुष्टि नहीं की थी।
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन 8 और 9 जनवरी 2026 को फेयरमोंट उदयपुर पैलेस में शादी करेंगे, जो कई हाई-प्रोफाइल शादियों के लिए मशहूर सबसे फेमस लग्जरी डेस्टिनेशन्स में से एक है। बताया जा रहा है कि ये शादी एक प्राइवेट सेरेमनी होगी। इसमें परिवार के सदस्य, करीबी दोस्त और बॉलीवुड इंडस्ट्री के चुनिंदा सेलेब्स शामिल हो सकते हैं। हालांकि, दोनों ने अभी तक अपनी शादी की पुष्टि नहीं की है, लेकिन खबरों की मानें तो उदयपुर पैलेस में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। सजावट और अन्य काम के लिए होटल स्टाफ को अलर्ट कर दिया गया है। इसी साल अक्टूबर में जब सिंगर से नूपुर के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया था। उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि वो सिंगल हैं, क्योंकि उन्होंने अभी तक किसी भी रिश्ते की ऑफिशियल घोषणा नहीं की है। स्टेबिन ने कहा था कि इंडस्ट्री में लोगों को हमेशा बात करने के लिए कुछ न कुछ चाहिए होता है, इसलिए उन्हें इसकी परवाह नहीं है।
ये भी पढ़ें... 2025 में 10 Stars रहे स्क्रीन से गायब, नहीं आई एक भी फिल्म-5 मचाएंगे 2026 में तहलका
कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन भी एक्ट्रेस हैं। वे बी प्राक के म्यूजिक वीडियो फिलहाल (2019) और फिलहाल 2: मोहब्बत (2021) में अक्षय कुमार के साथ नजर आई थीं। 2023 में उन्होंने टेलीविजन सीरीज पॉप कौन? में काम किया था। वे साउथ सुपरस्टार रवि तेजा के साथ फिल्म टाइगर नागेश्वर राव में नजर आईं थी। हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी। वे बॉलीवुड में भी डेब्यू करने जा रही हैं। उनकी पहली फिल्म नूरानी चेहरा 2026 में रिलीज होगी। फिलहाल मूवी की शूटिंग की जारी है। वहीं, कृति की बात करें तो उनकी हालिया रिलीज फिल्म तेरे इश्क में जोरदार कमाई कर रही हैं। फिल्म जल्दी ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले लेगी।
ये भी पढ़ें... Tere Ishk Mein Day 5: धनुष-कृति सेनन का जलवा, फिल्म कर रही BO पर जोरदार कमाई