- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Tere Ishk Mein Day 5: धनुष-कृति सेनन का जलवा, फिल्म कर रही BO पर जोरदार कमाई
Tere Ishk Mein Day 5: धनुष-कृति सेनन का जलवा, फिल्म कर रही BO पर जोरदार कमाई
फिल्म तेरे इश्क में बॉक्स ऑफिस पर गजब ढा रही है। कृति सेनन और धनुष की फिल्म हर दिन शानदार कमाई कर रही है। इसी बीच मूवी का पांचवें दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है। इन आंकड़ों को देखकर कहा जा रहा है कि ये वर्किंग डेज में भी अच्छा कमा रही है।

फिल्म तेरे इश्क में का जलवा
डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म तेरे इश्क में बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है। फिल्म का जलवा देखने लायक है। 5 दिन में ही फिल्म ने शानदार कमाई कर ली है और ये जल्दी ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है।
तेरे इश्क में का 5वें दिन का कलेक्शन
कृति सेनन और धनुष की फिल्म तेरे इश्क में की रिलीज को 5 दिन हो गए हैं। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने पांचवें दिन 10.25 करोड़ का बिजनेस किया। बात फिल्म के इंडिया में नेट कलेक्शन की करें तो ये 71.00 करोड़ पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें... Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी
फिल्म तेरे इश्क में की कमाई
फिल्म तेरे इश्क में ने ओपनिंग डे पर 16 करोड़ की कमाई की थी, दूसरे दिन मूवी ने 17 करोड़ और तीसरे दिन 19 करोड़ का कारोबार किया। चौथे दिन इसने 8.75 करोड़ कमाए।
तेरे इश्क में का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
फिल्म तेरे इश्क में ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं। फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन 7.25 करोड़ हो गया है। फिल्म का इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन 72.25 करोड़ से ज्यादा हो गया है।
फिल्म तेरे इश्क में का बजट
फिल्म तेरे इश्क में को डायरेक्टर आनंद एल राय ने 85 करोड़ के बजट में तैयार किया है। ये एक रोमांटिक म्यूजिक फिल्म है, जिसका स्क्रीनप्ले हिमांशु शर्मा और नीजर यादव ने लिखा है।
फिल्म तेरे इश्क में की स्टारकास्ट
फिल्म तेरे इश्क में में धनुष और कृति सेनन के साथ प्रकाश राज, तोता रॉय चौधरी, परमवीर सिंह चीमा, चितरंजन त्रिपाठी, जया भट्टाचार्य, विनीत कुमार सिंह, मोहम्मद जीशान अय्यूब, रवि किशन सहित अन्य लीड रोल में हैं।
ये भी पढ़ें... 2026 में 7 हीरो-विलेन के बीच होगी टक्कर, 3 एक्टर का पहली बार दिखेगा निगेटिव शेड
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।