- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 2026 में 7 हीरो-विलेन के बीच होगी टक्कर, 3 एक्टर का पहली बार दिखेगा निगेटिव शेड
2026 में 7 हीरो-विलेन के बीच होगी टक्कर, 3 एक्टर का पहली बार दिखेगा निगेटिव शेड
नया साल नजदीक है और 2026 में ऐसी कई फिल्में रिलीज होने वाली है, जिसमें हीरो और विलेन के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी। बता दें कि इनमें से कुछ फिल्में ऐसी भी है, जिसमें हीरो पहली बार विलेन के रोल में नजर आएंगे। जानते हैं इन फिल्मों के बारे में…

सैफ अली खान और अक्षय कुमार
डायरेक्टर प्रियदर्शन की फिल्म हैवान में सैफ अली खान और अक्षय कुमार लीड रोल में हैं। इसमें अक्षय विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। स्क्रीन पर उनकी सैफ के साथ टक्कर देखने को मिलेगी। मूवी 2026 में रिलीज होगी।
थलापति विजय और बॉबी देओल
साउथ डायरेक्टर विनोथ की फिल्म जन नायगन में थलापति विजय और बॉबी देओल हैं। इसमें बॉबी देओल विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। पूजा हेगड़े के लीड रोल वाली ये फिल्म 9 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें... 2026 की 10 मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्म, 2 में तो हसीनाएं करेंगी खतरनाक स्टंट
रणबीर कपूर और विक्की कौशल
डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में रणबीर कपूर और विक्की कौशल के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिलेगा। आलिया भट्ट के लीड रोल वाली ये फिल्म 14 अगस्त 2026 को रिलीज होगी। बताया जा रहा है विक्की का पहली बार निगेटिव शेड देखने को मिलेगा।
शाहरुख खान और अभिषेक बच्चन
डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म किंग 2026 में रिलीज होगी। फिल्म में अभिषेक बच्चन विलेन को किरदार निभा रहे हैं। ग्रे शेड वाली उनकी पहली फिल्म है। इसमें शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, सुहाना खान लीड रोल में हैं।
यश- डेरेल डिसिल्वा
19 मार्च 2026 को रिलीज हो रही फिल्म टॉक्सिक में यश और डेरेल डिसिल्वा लीड रोल में हैं। डायरेक्टर गीतू मोहनदास की इस मूवी में दोनों में जोरदार टक्कर होगी। मूवी में कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं।
राम चरण और दिव्येंदु शर्मा
साउथ फिल्म पेड्डी के डायरेक्टर बुची बाबू सना हैं। 27 मार्च 2026 को रिलीज होना वाली ये मूवी एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। इसमें राम चरण और दिव्येंदु शर्मा के बीच भिड़त देखने को मिलेगी। फिल्म में जाह्ववी कपूर लीड हीरोइन हैं।
रणबीर कपूर और यश
2026 की दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही फिल्म रामायण के डायरेक्टर नितेश तिवारी हैं। फिल्म में रणबीर कपूर और सुपरस्टार यश के बीच टकराव होगा। निगेटिव रोल वाली यश की ये पहली फिल्म है। इसमें साई पल्लवी लीड एक्ट्रेस है।
ये भी पढ़ें... 2026 में इन 7 फिल्मों से तमन्ना भाटिया मचाएंगी तबाही, इसमें 2 साउथ-5 बॉलीवुड मूवी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।