Aamir Khan की नई फिल्म का ऐलान, इस बार खतरनाक जासूस को पर्दे पर ला रहे मिस्टर परफेक्शनिस्ट

Published : Dec 03, 2025, 12:05 PM IST
Aamir Khan New Movie

सार

आमिर खान प्रोडक्शंस की नई जासूसी कॉमेडी फिल्म का धमाकेदार ऐलान हो गया। वीर दास डायरेक्ट कर रहे हैं, वे और मोना सिंह लीड में। मजेदार वीडियो में आमिर की चिंता और तारीफों का कंट्रास्ट वायरल। 16 जनवरी 2026 को रिलीज, अनोखी कहानी का वादा। 

आमिर खान की नई फिल्म का ऐलान हो गया है। हालांकि, इस फिल्म में वे हीरो नहीं होंगे, बल्कि बतौर प्रोड्यूसर भी इसे लेकर आ रहे हैं। उनके बैनर आमिर खान प्रोडक्शंस की इस जासूसी फिल्म का टाइटल ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ होगा, जिसका ऐलान बुधवार को हुआ। इस फिल्म से पॉपुलर कॉमेडियन और एक्टर वीर दास डायरेक्शन की दुनिया में कदम रख रहे हैं। फिल्म में वीर दास और मोना सिंह लीड रोल में दिखाई देंगे। इसका टाइटल जितना मज़ेदार है,  मेकर्स ने इसका अनाउंसमेंट वीडियो और भी मज़ेदार अंदाज में रिलीज़ किया है, जिसमें आमिर खान और वीर दास दिखाई दे रहे हैं।

मजेदार तरीके से हुआ ‘हैप्पी पटेल’ का ऐलान

‘हैप्पी पटेल : खतरनाक जासूस ’ का अनाउंसमेंट बिल्कुल हटके और बेहद मजेदार तरीके से किया गया है। वीडियो में आमिर खान वीर दास से पूछते नजर आते हैं कि आखिर वो फिल्म में एक्शन, रोमांस और यहां तक कि आइटम नंबर को किस अंदाज़ में दिखाने वाले हैं। आमिर को लगातार यह चिंता सताती दिखती है कि दर्शक इस सब पर कैसा रिस्पॉन्स देंगे, जबकि उसी समय वीडियो में दूसरे लोग फिल्म की जमकर तारीफ करते नजर आते हैं। उनकी बातचीत का यह मजेदार कंट्रास्ट पूरे अनाउंसमेंट को बेहद मनोरंजक बना देता है। इतना तो पक्का है कि एक बिल्कुल अलग तरह की सिनेमा आने वाली है।

 

 

आमिर खान प्रोडक्शंस की एक और शानदार कहानी

आमिर खान प्रोडक्शंस हमेशा हटकर और अनोखी कहानियां बड़े ही सलीके से पेश करता आया है। लगान, तारे ज़मीन पर, दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार जैसी यादगार फिल्मों के बाद, यह फिल्म भी यूनिक सिनेमा दिखाने की एक और कोशिश है। दिलचस्प बात ये है कि इस बार वो मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन वीर दास के साथ काम कर रहे हैं, जो न सिर्फ अपनी कॉमेडी स्पेशल्स के साथ दुनिया भर में परफॉर्म कर चुके हैं, बल्कि गो गोवा गॉन, बदमाश कंपनी और दिल्ली बेली जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। यह फिल्म वीर दास का आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ दिल्ली बेली के बाद दूसरा कोलैबोरेशन है। यह फिल्म 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कार्तिक आर्यन की बहन कृतिका तिवारी ने की शादी, देखें पहली Wedding Photos
2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया