'मैं हाफ Nak*d हूं, नीचे कुछ नहीं पहना', स्वरा भास्कर ने किया फिल्म शूटिंग का शॉकिंग खुलासा

Published : Dec 03, 2025, 10:47 AM IST
Swara Bhaskar

सार

स्वरा भास्कर ने खुलासा किया कि वीरे दी वेडिंग के गाने तारीफां की शूटिंग के दौरान बॉडीसूट पहनकर उन्हें आधी नंगी महसूस हुआ। उन्होंने प्रोड्यूसर रिया कपूर से शिकायत की और टॉवल लपेटकर स्टूडियो गईं। यह उनके करियर का सबसे चैलेंजिंग अनुभव था।

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने खुलासा किया है कि जब वे फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग कर रही थीं, तब एक सीन के दौरान उन्हें ऐसा लगा कि वे आधी नेकेड थीं। उन्होंने इसे लेकर प्रोड्यूसर रिया कपूर से शिकायत भी की थी। दरअसल, स्वरा हाल ही में एक इंटरव्यू में बात कर रही थीं और बता रही थीं कि कैसे 'वीरे दी वेडिंग' उनके सबसे चैलेंजिंग फिल्म बन गई थी। उन्होंने बताया कि उन्हें रोल के लिए बॉडी लैंग्वेज और डायलॉग्स की तैयारी करना सहज था। लेकिन ग्लैमरस किरदार निभाना उनके लिए सबसे मुश्किल था।

स्वरा भास्कर ने ‘वीरे दी वेडिंग’ के दौरान महसूस किया चैलेज

मिर्ची प्लस से बातचीत में स्वरा भास्कर ने बताया कि 'वीरे दी वेडिंग के किरदार के लिए उन्हें लुक और कॉस्टयूम पर ध्यान देने और खास तरह का फिजीक बनाए रखने का प्रेशर था। इसके चलते फिल्म की शूटिंग करना उनके लिए तनावपूर्ण हो गया था। स्वरा ने यह भी कहा कि करियर में कभी उन्होंने इतना चैलेंज महसूस नहीं किया था। लेकिन स्टाइलिस्ट रिया कपूर की वजह से वे सबकुछ मैनेज करने में सफल रही थीं।

‘तारीफां’ गाने की शूटिंग के दौरान असहज हुई थीं स्वरा

स्वरा ने फिल्म के गाने 'तारीफां' की शूटिंग का जिक्र करते हुए कहा, "हर दिन अच्छा दिखना सबसे मुश्किल था। लेंस पहनना, मेकअप करना और नए बाल बनाना। कभी-कभी मैं कपड़े पहनती और उनसे पूछती कि यह क्या है? क्या ये कपड़े हैं? मुझे याद है कि जब मैं 'तारीफां' की शूटिंग कर रही थी तो मैंने बॉडीसूट पहना था। इसके बारे में मैंने पहली बार सुना था। यह असल में एक डीपनेक वाला वन पीस स्विम कॉस्टयूम होता है, जिसके साथ हील्स या फिर बूट्स पहने जाते हैं।"

स्वरा ने आगे बताया, "हमें पार्किंग में वैनिटी वैन से निकलना था और स्टूडियो तक पैदल चलना था। मैंने रिया से पूछा, 'क्या ये कपड़े हैं? नीचे कुछ भी नहीं पहना है।' उसने कहा कि इस आउटफिट में डिशनेट स्टॉकिंग्स के साथ एक वाइब है। मैंने कहा, 'मैं आधी नंगी हूं। मैं ऐसे स्टूडियो कैसे जाऊंगी।' मैंने एक टॉवल मांगा और उसे अपने चारों ओर लपेट लिया। इसलिए यह मेरे लिए मुश्किल था।"

'वीरे दी वेडिंग' में क्या था स्वरा भास्कर का रोल

शशांक घोष के निर्देशन में बनी वीरे दी वेडिंग की कहानी चार सहेलियों के बारे में है, जो अपने रिलेशनशिप्स में मुश्किलों से गुजर रही हैं। फिल्म में इन चार सहेलियों का किरदार करीना कपूर (कालिंदी पुरी), सोनम कपूर (एडवोकेट अवनि शर्मा), स्वरा भास्कर (साक्षी सोनी) और शिखा तलसानिया (मीरा कौर) ने निभाया था। जनवरी 2018 में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी पाइपलाइन में है, जिस पर जल्दी ही काम शुरू होगा।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Zubeen Garg की कैसे हुई मौत, Singapore Cops ने किए चौंकाने वाले खुलासे
Dhurandhar Box Office: मकर संक्राति पर धुरंधर की ऊंची उड़ान! 41 वें दिन कूटे इतने करोड़