Dharmendra Health Update: बॉलीवुड के हीमैन यानी धर्मेंद्र 31 अक्टूबर से मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले उन्हें रुटीन चेकअप के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया था। वहीं इसके बाद उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था। ऐसे में उनकी मौत की झूठी खबरें फैलने लगीं। हालांकि, 12 नवंबर, 2025 को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। ऐसे में फैंस यह जानना चाह रहे हैं कि जब धर्मेंद्र की तबीयत इतनी खराब है, तो उनकी फैमिली ने उन्हें डिस्चार्ज कराकर घर पर इलाज करने का फैसला क्यों लिया। ऐसे में आइए इसके पीछे की वजह जानते हैं।
मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में डॉ. प्रतित समदानी कथित तौर पर धर्मेंद्र की देखभाल कर रहे थे। डॉक्टर ने हाल ही में पत्रकार विक्की लालवानी को दिए एक इंटरव्यू में बताया, 'किसी कारण से, धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर और उनके बेटे सनी और बॉबी देओल चाहते थे कि धर्मेंद्र अपने घर लौट जाएं और घर पर समय बिताएं, जहां उन्होंने अपने जीवन का एक बड़ा हिस्सा बिताया है। संकट की इस घड़ी में हम देओल परिवार के साथ हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि धर्मेंद्र जी का स्वास्थ्य ठीक हो जाए।'
ये भी पढ़ें..
जूही चावला की दौलत के आगे फेल हैं उनके 7 को-स्टार, 3 के पास तो 200Cr से भी कम
'धरम शायर हो सकता नहीं', जब Dharmendra की शायरी सुन अमिताभ रह गए शॉक्ड
पिछले तीन दिनों से धर्मेंद्र की हालत बेहद नाज़ुक बताई जा रही थी, लेकिन उनके डॉक्टर ने सभी से किसी भी तरह की अटकलों से बचने की अपील की है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धर्मेंद्र के घर में ICU वॉर्ड की व्यवस्था की गई है। ICU में जो-जो उपकरण और मेडिकल फैसिलिटी चाहिए होती हैं, वो सभी धर्मेंद्र के घर में उपलब्ध कराई गई हैं। इतना ही नहीं, सतत निगरानी के लिए 4 नर्स और एक डॉक्टर को भी लगाया गया है। वो 24 घंटे धर्मेंद्र की देखभाल करेंगे। इस खबर को सुनकर फैंस काफी खुश हो गए हैं।