Dharmendra Health Update: घर में कैसे हो रहा धर्मेंद्र का इलाज? क्या-क्या व्यवस्था की गई

Published : Nov 13, 2025, 08:59 AM IST
Dharmendra Health Update

सार

बॉलीवुड के धुरंधर अभिनेता धर्मेंद्र को 10 नवंबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। उनका इलाज अब उनके घर पर ICU वॉर्ड में डॉक्टर्स और नर्सों की निगरानी में हो रहा है। परिवार ने उनकी सेहत को लेकर अटकलें ना लगाने की गुजारिश की है।

बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंच गए हैं। वे अभी पूरी तरह स्वस्थ नहीं हुए हैं, लेकिन परिवार वालों ने घर में में ही उनका इलाज कराने का फैसला लिया है। ख़बरों के मुताबिक़, 10 नवम्बर को 89 साल के धर्मेंद्र को अचानक ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वे तीन दिन भर्ती रहे। कथिततौर पर उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई थी। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। लेकिन परिवार वालों ने उनकी हालत स्थिर बताई थी। अब जबकि फैमिली उन्हें डिस्चार्ज कराकर घर ले गई है तो सवाल उठता है कि घर में उनका इलाज कैसे हो रहा है? यहां पढ़िए पूरी डिटेल.…

धर्मेंद्र की फैमिली ने उन्हें घर ले जाने का फैसला क्यों लिया?

संभवतः अति उत्साही मीडिया में बार-बार लग रहीं अटकलों की वजह से धर्मेंद्र की फैमिली ने उनका इलाज घर पर ही कराने का फैसला लिया। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि धर्मेंद्र की हालत स्थिर होने की वजह से डॉक्टर्स ने परिवार को सलाह दी कि उनका आगे का इलाज घर पर ही किया जा सकता है। परिवार ने भी यह सोचकर उन्हें डिस्चार्ज कराने का फैसला लिया कि उनका घर में आराम करना और डॉक्टर्स की निगरानी में रहना बेहतर होगा। हालांकि, सटीक वजह कहीं सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें : Dharmendra के निधन की अफवाह पर भड़कीं हेमा मालिनी, बोलीं- जो हो रहा, वो माफ़ी लायक नहीं

धर्मेंद्र के घर में की गई ICU वॉर्ड की व्यवस्था

ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो धर्मेंद्र के घर में ICU वॉर्ड की व्यवथा की गई है। ICU में जो-जो उपकरण और मेडिकल फैसिलिटीज चाहिए होती हैं, वे सभी धर्मेंद्र के घर में उपलब्ध कराई गई हैं। इतना ही नहीं, सतत निगरानी के लिए 4 नर्स और एक डॉक्टर को लगाया गया है। वे 24 घंटे 'शोले स्टार की देखभाल कर रहे हैं। बुधवार शाम ही-मैन के घर के बाहर डॉक्टर को देखा भी गया था। पैपराजी पेज वायरल भयानी के इंस्टाग्राम हैंडल से इसका वीडियो शेयर किया गया था। इसके कैप्शन में धरम पाजी के फैन्स को आश्वासन दिया गया था कि चिंता की कोई बात नहीं है, डॉक्टर्स नियमित रूप से उनके घर जाकर उनकी सेहत की जांच कर रहे हैं।

 

 

धर्मेंद्र की हालत अब कैसी है?

रिपोर्ट्स की मानें तो धर्मेंद्र की हालत स्थिर है और चिंता की कोई बात नहीं है। बता दें कि बुधवार सुबह लगभग 7:30 बजे धर्मेंद्र डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे। परिवार ने आधिकारिक बयान कर इसकी पुष्टि की थी और मीडिया और सोशल मीडिया से उनकी सेहत को लेकर किसी भी तरह की अटकलें ना लगाने और गलत अफवाहें ना फैलाने और उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने की गुजारिश की थी।

यह भी पढ़ें : Dharmendra जब अपने बेटों के अफेयर पर बोले, कहा था- मेरे लड़के बहुत सीधे हैं

इससे पहले मंगलवार सुबह कुछ मीडिया हाउस ने धर्मेन्द्र की मौत की झूठी खबर चला दी थी। उनकी बेटी ईशा देओल ने इसका खंडन किया था और मीडिया को अति उत्साही बताया था। साथ ही कहा था कि उनके पापा की सेहत में सुधार हो रहा है। बाद में धर्मेन्द्र की पत्नी हेमा मालिनी ने मीडिया पर नाराज़गी जताई थी और कहा था कि किसी ऐसे इंसान की मौत की अफवाह उड़ाना माफ़ी लायक नहीं है, जिस पर इलाज का असर हो रहा है और जो ठीक हो रहा है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

क्या करते हैं कार्तिक आर्यन की बहन के पति? जानिए उनके जीजा के बारे में सबकुछ
Akhanda 2 Postponed: ऐसा क्या हुआ कि रिलीज से 24 घंटे पहले पोस्टपोन हुई 'अखंड 2'?