धर्मेंद्र का हालचाल लेने पहुंचे अमिताभ बच्चन, देओल हाउस के बाहर परेशान दिखे बिग बी

Published : Nov 12, 2025, 05:29 PM ISTUpdated : Nov 12, 2025, 05:44 PM IST
amitabh bachchan visit dharmendra home

सार

89 साल के धर्मेंद्र काफी समय से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज चल रहा था। बुधवार को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया था। अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि अब घर पर ही उनका ट्रीटमेंट होगा। इसी बीच जिगरी दोस्त का हाल जानने अमिताभ बच्चन उनके घर पहुंचे।

सांस लेने में तकलीफ होने के कारण 89 साल के धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट किया गया था। बीते 2 दिन से उनकी सेहत लेकर कई सारी जानकारियां सामने आईं। हालांकि, ताजा अपडेट ये है कि उनकी सेहत में सुधार है और उन्हें बुधवार सुबह अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। एम्बुलेंस के जरिए उन्हें जुहू वाले बंगले तक ले जाया गया। अब उनका इलाज घर पर ही चलेगा। इसी बीच अपने जिगरी दोस्त से मिलने अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र के घर पहुंचे। सोशल मीडिया पर बिग बी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि वे खुद गाड़ी चलाकर धर्मेंद्र से मिलने आए। उन्हें देखते ही फैन्स और मीडियावालों ने घेर लिया।

जिगरी दोस्त है धर्मेंद्र-अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र जिगरी दोस्त हैं। दोनों ने कुछ फिल्मों में साथ काम भी किया है। धर्मेंद्र की सेहत को लेकर चिंतित बिग बी बुधवार शाम खुद गाड़ी चलाकर दोस्त का हालचाल जानने देओल हाउस पहुंचे। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देख सकते हैं कि अमिताभ इलेक्ट्रिक कार चलाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने ग्रीन कलर की जैकेट और कैप पहनी हुई है। अमिताभ को देखते ही फैंस उनकी कार के आसपास इकट्ठा हो गए, जिसकी वजह से उन्हें गाड़ी चलाने में दिक्कत भी हुई और वे परेशान भी नजर आए।

ये भी पढ़ें... धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की पहली फिल्म कौन सी, दोनों ने कितनी मूवीज में किया साथ काम?

धर्मेंद्र-अमिताभ बच्चन की फिल्में

धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन ने कुछ फिल्मों में साथ काम किया। इनमें से दोनों की एक फिल्म शोले ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इस फिल्म के बाद दोनों को जय-वीरू भी बुलाया जाने लगा। शोले के अलावा दोनों चुपके-चुपके, राम बलराम में नजर आए। ये फिल्म भी हिट रही। हालांकि, धर्मेंद्र, बिग बी की फिल्म नसीब के एक गाने में नजर भी नजर आए। वैसे आपको बता दें कि दोनों ही स्टार 80 पार है, लेकिन अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं। धर्मेंद्र की बात करें तो वे आखिरी बार 2024 में आई फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आए थे। उनकी अपकमिंग फिल्म इक्कीस है, जो 25 दिसंबर को रिलीज होगी। वहीं, बिग बी की बात करें तो वे गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 17 होस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा वे फिल्म रामायण, कल्कि 2898 एडी पार्ट 2 में नजर आएंगे। हाल ही में सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान के सेट से भी उनकी फोटो वायरल हुई थी।

ये भी पढ़ें... 2026 में इन 8 एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ियों का दिखेगा जलवा, 2 में होगी जबरदस्त टक्कर

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar 2 Release Date: जानिए कब रिलीज होगी रणवीर सिंह की 'धुरंधर 2'
Border 2 Teaser: सनी देओल फिर गदर मचाने को तैयार, इस दिन आएगा फिल्म का टीजर