
बीते काफी समय से धर्मेंद्र सांस लेने में तकलीफ होने की वजह से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थी। हालांकि, बुधवार सुबह उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। अब उनका इलाज घर पर ही चलेगा। इसी बीच एक ओर झटका देने वाली खबर सामने आई। 61 साल के गोविंदा को बीती रात अचानक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। वे अपने घर पर बेहोश होकर गिर गए थे। इसी बीच उनकी सेहत पर ताजा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि वे बुधवार शाम अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं।
गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें अचानक अस्पताल क्यों ले जाया गया था। सिन्हा ने बताया कि उन्हें तेज सिरदर्द और भारीपन महसूस हो रहा था। उन्हें चक्कर भी आए। अब उन्हें एक न्यूरोलॉजिस्ट से मिलने की सलाह दी गई है। दरअसल, डॉक्टर उनका न्यूरोलॉजिकल इवैल्यूएशन देखना चाहते हैं। इससे ब्रेन, स्पाइनल कोड और उनकी नर्वस कलेक्टिविटी का पता चल पाएगा। इससे उनका इलाज सही तरीके से हो पाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो डॉक्टर जानने चाहते हैं कि आखिर अचानक उन्हें सिरदर्द क्यों हुआ और वे बेहोश क्यों हो गए थे। बता दें कि डॉक्टर पूरी जांच कर रहे हैं और उनके स्वास्थ्य पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उनके टेस्ट के नतीजों का इंतजार है। देशभर के फैन्स उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए शुभकामनाएं भेज रहे हैं।
ये भी पढ़ें... बीमार धर्मेंद्र से मिलने के एक दिन बाद गोविंदा की तबीयत हुई खराब, हुए हॉस्पिटलाइज्ड
गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया है कि गोविंदा अब ठीक हैं और चिंता की कोई जरूरत नहीं है। उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अस्पताल से बाहर आते हुए गोविंदा मुस्कुराते दिखे और उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की। उन्होंने कहा- ‘मैंने ज्यादा मेहनत कर ली थी, जिससे थकान हो गई। मैं योग और प्राणायाम करता था लेकिन फिर पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के लिए हैवी एक्सरसाइज शुरू की थी। अब मुझे लगता है कि योग और प्राणायाम ही बेहतर हैं। मैंने दवाइयां ले ली हैं और अब मैं ठीक हूं।’
गोविंदा की गिनती बॉलीवुड इंडस्ट्री में सुपरस्टार्स में होती है। 80-90 के दशक में उन्होंने दनादन ब्लॉकबस्टर फिल्में दी। एक वक्त ऐसा भी था जब बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ गोविंदा का ही राज चलता था। हालांकि, बीते 10 साल में उनका करियर काफी नीचे गिर गया। उन्होंने जितनी भी फिल्मों में काम किया सभी फ्लॉप ही साबित हुई। वे काफी समय से स्क्रीन से गायब भी है। बताया जा रहा है कि वे सलमान खान के साथ फिल्म बैटल ऑफ गलवान में नजर आ सकते हैं।
ये भी पढ़ें... अब कैसी है प्रेम चोपड़ा की तबीयत? दामाद विकास भल्ला बोले- 'धर्मेंद्र जी के..'
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।