Govinda Health Update: अभिनेता गोविंदा 11 नवंबर को घर में बेहोश होने के बाद मुंबई के अस्पताल में भर्ती हुए। उनके कई टेस्ट हुए हैं और रिपोर्ट्स का इंतजार है। उनकी मौजूदा हालत पर अभी और जानकारी नहीं दी गई है। 

Govinda Health Update: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को 11 नवंबर की देर रात मुंबई के क्रिटिकेयर एशिया मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वो अपने घर में बेहोश होकर गिर गए थे, जिसके बाद उनके परिवार वाले उन्हें तुरंत हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। इस खबर को सुनने के बाद फैंस हैरान हो गए हैं और उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं।

गोविंदा का हेल्थ अपडेट

गोविंदा के दोस्त और लीगल एडवाइजर ललित बिंदल इस बात की जानकारी देते हुए कहा, 'डॉक्टर्स से सलाह लेने के बाद उन्हें दवा दी गई और रात एक बजे इमरजेंसी में एडमिट कराया गया।' बताया जा रहा है कि गोविंदा के कई टेस्ट हुए हैं और उसके रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है। उनकी मौजूदा हालत के बारे में अभी और जानकारी शेयर नहीं की गई है। दिलचस्प बात यह है कि गोविंदा के अस्पताल में भर्ती होने से ठीक एक दिन पहले उन्हें दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र से मिलने के लिए हॉस्पिटल जाते हुए देखा गया था। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के बाहर से गोविंदा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो खुद गाड़ी चलाकर वहा पहुचते हुए नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें..

Dharmendra ने 7 फिल्मों को रिजेक्ट कर सही किया या गलत, BO रिकॉर्ड कार्ड

Dharmendra की हालत देख टूटे बॉबी देओल, सनी देओल उदास, आमिर खान GF संग हॉस्पिटल पहुंचे

धर्मेंद्र को देखने हॉस्पिटल पहुंचे थे गोविंदा

दिलचस्प बात यह है कि गोविंदा के अस्पताल में भर्ती होने से ठीक एक दिन पहले उन्हें दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र से मिलने के लिए हॉस्पिटल जाते हुए देखा गया था। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के बाहर से गोविंदा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो खुद गाड़ी चलाकर वहा पहुचते हुए नजर आ रहे हैं। एक साल के अंदर गोविंदा को दूसरी बार हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा है। पिछले साल 1 अक्टूबर को उनका एक्सिडेंट हुआ था, जिसके बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कथित तौर पर उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर से लगती से गोली चल गई थी, जिससे उनके घुटने में गोली लग गई थी।

View post on Instagram

गौविंदा का वर्कफ्रंट

गोविंदा ने 1980 और 1990 के दशक के अंत में 'इल्जाम' (1986), 'लव 86' (1986) और 'इश्क में जीना इश्क में मरना' (1994) जैसी फिल्मों से पॉपुलैरिटी हासिल की थी। डेविड धवन जैसे निर्देशकों के साथ उनके कोलैबोरेशन से 'कुली नंबर 1', 'हीरो नंबर 1', 'राजा बाबू' और 'पार्टनर' जैसी हिट फिल्में मिलीं। गोविंदा को आखिरी बार साल 2019 में आई फिल्म 'रंगीला राजा' में देखा गया था।