अब कैसी है प्रेम चोपड़ा की तबीयत? दामाद विकास भल्‍ला बोले- 'धर्मेंद्र जी के..'

Published : Nov 12, 2025, 12:35 PM IST
प्रेम चोपड़ा

सार

Prem Chopra Health Update: प्रेम चोपड़ा को उम्र संबंधी बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके दामाद विकास भल्ला ने बताया कि वह अब ठीक हैं और जल्द ही डिस्चार्ज हो जाएंगे। चोपड़ा नियमित जांच के लिए भर्ती हुए थे।

धर्मेन्द्र के बाद दिग्गज स्टार प्रेम चोपड़ा को उम्र संबंधी बीमारी की वजह से हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। वहीं उनके दामाद और एक्टर-सिंगर विकास भल्ला ने उनका हेल्थ अपडेट शेयर किया है। उन्होंने कहा है कि वो बिल्कुल ठीक हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र के स्वास्थ्य के बारे में सुनकर चोपड़ा काफी चिंतित थे।

विकास ने दिया प्रेम चोपड़ा का हेल्थ अपडेट

विकास ने कहा, 'बेवजह की अटकलें लगाई जा रही हैं। वो बिल्कुल ठीक हैं और उनकी जांच चल रही है। उन्हें कल घर वापस आ जाना चाहिए। वो अब एकदम ठीक हैं। उम्र संबंधी समस्याओं और इन्फेक्शन के बाद नियमित जांच के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने सभी जांचें कीं और सौभाग्य से सब कुछ ठीक था। जब मैं आज सुबह उनसे मिलने गया, तो वो बिल्कुल ठीक और खुश थे, लेकिन निश्चित रूप से, वो धर्मेंद्र जी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित थे।' 'उतरन' और 'ताकत' में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर विकास भल्ला ने कहा कि परिवार फैंस की इस चिंता की सराहना करता है। इसके साथ ही उन्होंने फिर से बताया कि प्रेम चोपड़ा अच्छे मूड में हैं और तेजी से ठीक हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें..

धर्मेंद्र हुए हॉस्पिटल से डिस्चार्ज, देओल परिवार ने ऑफिशियल स्टेटमेंट शेयर कर कही यह बात

Dharmendra की 3 प्रोफेशनल बहुएं, 2 फिल्मों में कर चुकीं काम, एक है इंटीरियर डिजाइनर

प्रेम चोपड़ा ने अपने करियर में किया 300 से ज्यादा फिल्मों में काम

1960 में रिलीज हुई 'मुड़ मुड़ के ना देख' प्रेम चोपड़ा की पहली फिल्म मानी जाती है। 1964 में आई 'वो कौन थी' से उन्हें विलेन के तौर पर पहचान मिली थी। भारतीय सिनेमा के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक प्रेम चोपड़ा ने छह दशकों से अधिक के शानदार करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। प्रेम चोपड़ा ने 380 से अधिक फिल्मों में काम किया है, 'बॉबी', 'उपकार', 'दो रास्ते', 'कटी पतंग' और 'त्रिशूल' जैसी क्लासिक फिल्मों में यादगार प्रदर्शन के साथ एक अमिट छाप छोड़ी है। आखिरी बार उन्हें जियो हॉटस्टार की वेब सीरीज 'शोटाइम' में देखा गया था, जिसमें नसीरुद्दीन शाह, इमरान हाशमी, महिमा मकवाना, मौनी रॉय और राजीव खंडेलवाल जैसे एक्टर्स थे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar 2 Release Date: जानिए कब रिलीज होगी रणवीर सिंह की 'धुरंधर 2'
Border 2 Teaser: सनी देओल फिर गदर मचाने को तैयार, इस दिन आएगा फिल्म का टीजर