- Home
- Entertainment
- Bollywood
- धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की पहली फिल्म कौन सी, दोनों ने कितनी मूवीज में किया साथ काम?
धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की पहली फिल्म कौन सी, दोनों ने कितनी मूवीज में किया साथ काम?
89 साल के धर्मेंद्र का इलाज ब्रीच कैंडी अस्पताल में चल रहा है। पूरा परिवार उनके पास है और फैन्स भी उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। इसी बीच आपको उन फिल्मों के बारे बताने जा रहे हैं, जिसमें धर्मेंद्र-हेमा मालिनी ने साथ काम किया था।

धर्मेंद्र-हेमा मालिनी के बारे में
धर्मेंद्र ने शादीशुदा और 4 बच्चों के पिता होने के बाद भी हेमा मालिनी से इश्क फरमाया और बाद में उनसे शादी की। दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि आखिर दोनों कितनी मूवीज में नजर आए।
धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की पहली मुलाकात
धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की पहली मुलाकात 1965 में हुई थी। दोनों ही फिल्म आसमान महल के प्रीमियर में पहुंचे थे। ये वो वक्त था जब हेमा की एक फिल्म रिलीज हुई थी और धर्मेंद्र बॉलीवुड के स्टार बन चुके थे।
ये भी पढ़ें... क्या आप जानते हैं हेमा मालिनी को किस नाम से बुलाते हैं धर्मेंद्र के दोनों बेटे?
धर्मेंद्र-हेमा मालिनी पहली फिल्म
धर्मेंद्र-हेमा मालिनी के करियर में एक वक्त ऐसा भी आया जब दोनों को साथ में स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला। दोनों ने पहली बार फिल्म तुम हसीन मैं जवां में साथ काम किया। इस मूवी में दोनों की जोड़ी पसंद की गई।
हेमा मालिनी-धर्मेंद्र ने साथ में कितनी फिल्में की
रिपोर्ट्स की मानें तो हेमा मालिनी-धर्मेंद्र ने करीब 31 फिल्मों में साथ किया है। दोनों ने ड्रीम गर्ल, चाचा भतीजा, अली बाबा और 40 चोर, बगावात, राजपूत, राजतिलक, शोले, सीता और गीता, राजा जानी, जुगनू, दोस्त, चरस सहित अन्य फिल्में की। उनकी 31 में से 20 फिल्में हिट रही।
हेमा मालिनी-धर्मेंद्र की फ्लॉप फिल्में
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जो फिल्में फ्लॉप रही उनके नाम आस पास, दो दिशाएं, द बर्निंग ट्रेन, क्रोधी, सम्राट, रजिया सुल्तान, नया जमाना, मां, किनारा, दिल्लगी, दिल का हीरा आदि हैं।
धर्मेंद्र-हेमा मालिनी का वर्कफ्रंट
धर्मेंद्र-हेमा मालिनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो धर्मेंद्र अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं। वे आखिरी बार 2024 में आई फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आए थे। उनकी अपकमिंग फिल्म इक्कीस है। वहीं, हेमा अब फिल्मों में कम ही नजर आती हैं।
ये भी पढ़ें... धर्मेंद्र वर्सेस सनी-बॉबी देओल: बाप-बेटों में से किसके पास ज्यादा दौलत?