
'दे दे प्यार दे 2' 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। जब से इस फिल्म का ट्रेलर सामने आया है, तब से लोग इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब फिल्म की रिलीज करीब है। ऐसे में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह अभिनीत इस फिल्म को शुरुआती कलेक्शन के हिसाब से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। ऐसे में चलिए जानते हैं इस फिल्म ने रिलीज से पहले प्री टिकट सेल में अब तक कितने करोड़ का कलेक्शन कर लिया है?
फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' की एडवांस बुकिंग 11 नवंबर को शुरू हुई और ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के अनुसार, इस फिल्म ने पहले दिन लगभग 5382 टिकट बिचे। वहीं 12 नवंबर की सुबह 10 बजे तक, यानी एडवांस बुकिंग के पहले दिन लगभग 19.13 लाख रुपए और ब्लॉक सीटों के साथ 1.37 करोड़ रुपए की कमाई की। इन आकड़ों को देखकर लग रहा है कि फिल्म ओपनिंग डे में तगड़ी कमाई करेगी। ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक, यह फिल्म पहले दिन 7-10 करोड़ का कलेक्शन करेगी। हालांकि, ये नंबर बढ़ भी सकते हैं। ऐसे में देखना खास होगा कि यह फिल्म कितना बिजनेस करेगी।
ये भी पढ़ें..
धर्मेंद्र से पहले इन 6 सेलेब्स की उड़ चुकी है मौत की अफवाह, एक के तो शव की फोटो भी हुई थी वायरल
धर्मेंद्र हुए हॉस्पिटल से डिस्चार्ज, देओल परिवार ने ऑफिशियल स्टेटमेंट शेयर कर कही यह बात
फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' साल 2019 में आई फिल्म का एक रोमांटिक कॉमेडी सीक्वल है। इस फिल्म का डायरेक्शन अंशुल शर्मा ने किया है। फिल्म के पहले पार्ट में अजय देवगन के घर में दोनों की प्यार की कहानी को सुनाया गया था। अब सीक्वल पार्ट में रकुल की पेरेंट्स के सामने इसका खुलासा होगा। रकुल के पेरेंट्स का किरदार आर माधवन और गौतमी कपूर निभा रहे हैं। इस फिल्म में मीजान जाफरी और जावेद जाफरी भी अहम रोल में हैं।