- Home
- Entertainment
- Bollywood
- धर्मेंद्र से पहले इन 6 सेलेब्स की उड़ चुकी है मौत की अफवाह, एक के तो शव की फोटो भी हुई थी वायरल
धर्मेंद्र से पहले इन 6 सेलेब्स की उड़ चुकी है मौत की अफवाह, एक के तो शव की फोटो भी हुई थी वायरल
बॉलीवुड के हीमैन यानी धर्मेंद्र बीते कई दिनों से बीमार चल रहे हैं। ऐसे में उनकी मौत की अफवाहें उड़ रही हैं। उनसे पहले बॉलीवुड के कई सेलेब्स की मौत की अफवाह भी उड़ चुकी है। ऐसे में आइए जानते हैं इस लिस्ट में किन सेलेब्स का नाम शामिल है।

धर्मेंद्र
धर्मेंद्र कई समय से सांस लेने की तकलीफ की वजह से हॉस्पिटल में एडमिट हैं। वहीं इस वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर भी डाल दिया गया है। ऐसे में उनकी मौत की अफवाह उड़ गई। इसके बाद उनकी बेटी ईशा देओल ने इन खबरों को झूठा बताया।
जैकी चैन
एक पोस्ट वायरल हुआ जिससे जैकी चैन के निधन की खबर उड़ी। यहां कि पोस्ट में जैकी चैन की एक तस्वीर भी शेयर की गई, जिसमें वह अस्पताल में बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, इसके बाद जैकी ने इन खबरों को अफवाह बताया।
रजनीकांत
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत भी झूठी मौत की अफवाहों का शिकार हो चुके हैं। जब वो बीमार थे, तब ये अफवाहें ऑनलाइन प्रसारित हुई थीं।
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन को लेकर कई बार ऐसी अफवाह उड़ चुकी है। यहां तक कि अभिषेक बच्चन की शव ले जाते हुए तस्वीर भी वायरल हो गई थी।
शाहरुख खान
इस लिस्ट में बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान का नाम भी शामिल है। कहा जा रहा था कि प्लेन हादसे में उनका निधन हो गया। इसके बाद उनकी टीम ने इस खबर का खंडन किया।
काजल अग्रवाल
बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस काजल अग्रवाल को लेकर भी ऐसी अफवाह उड़ी थी। कहा जा रहा था कि रोड एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गई। इसके बाद काजल की टीम ने इन खबरों को झूठा बताया था।
फरीदा जलाल
पॉपुलर एक्ट्रेस फरीदा जलाल के निधन की झूठी खबर सामने आ चुकी है। इसके बाद फरीदा ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात का खंडन किया था।