Dharmendra के 2 बेटे-4 बेटियां, जानिए किसके पास कितनी दौलत, कौन है सबसे अमीर?

Published : Nov 25, 2025, 03:15 PM IST

सुपरस्टार धर्मेंद्र के निधन से उनका परिवार एकदम टूट गया है। धरम सिंह देओल ने 24 नवम्बर को अंतिम सांस ली और अपने पीछे 2 बीवियों और 6 बच्चों को छोड़ गए। क्या आप जानते हैं कि धर्मेंद्र के बच्चों के पास कितनी संपत्ति है?  जानने के लिए यहां क्लिक करें.…

PREV
16
धर्मेंद्र की सबसे छोटी बेटी अहाना की नेट वर्थ

धर्मेंद्र की सबसे छोटी बेटी का नाम अहाना देओल है। वे धरम पाजी और उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी की बेटी हैं। उनकी शादी बिजनेसमैन वैभव वोहरा से हुई है। रिपोर्ट्स की मानें तो 40 साल की अहाना के पास 25-50 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

यह भी पढ़ें : Dharmendra का गुपचुप अंतिंम संस्कार कर देओल फैमिली ने उनसे छीने ये तीन अधिकार?

26
धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की बड़ी बेटी ईशा देओल कितनी अमीर?

ईशा देओल को कौन नहीं जानता। वे बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने 'कोई मेरे दिल से पूछे', 'धूम', 'दस', 'नो एंट्री' और 'हंटर टूटेगा नहीं तोड़ेगा' जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं। ईशा की शादी बिजनेसमैन भरत तख्तानी से हुई थी, जिनसे 2024 में उनका तलाक हो गया। रिपोर्ट्स की मानें तो 44 साल की ईशा देओल लगभग 50-100 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं।

36
धर्मेंद्र-प्रकाश की कौर की छोटी बेटी की दौलत कितनी?

धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर की छोटी बेटी का नाम अजीता देओल है। 59 साल की अजीता देओल की शादी किरण चौधरी से हुई है और वे फैमिली के साथ कैलिफोर्निया में रहती हैं। अजीता साइकोलॉजी की टीचर हैं। दो बेटियों निकिता और प्रियंका चौधरी की मां अजीता देओल के पास लगभग 25 करोड़ रुपए की संपत्ति बताई जाती है।

यह भी पढ़ें : Dharmendra की मौत के बाद देओल परिवार से ये 7 सवाल पूछ रहे सोशल मीडिया यूजर्स

46
धर्मेंद्र-प्रकाश कौर की बड़ी बेटी विजेता देओल की नेट वर्थ कितनी?

धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर की बड़ी बेटी का नाम विजेता देओल है। 63 साल की विजेता देओल के नाम पर ही देओल फैमिली का प्रोडक्शन हाउस विजेता प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड है। विजेता देओल के पति विवेक गिल एंटरप्रेन्योर हैं। खुद विजेता बिजनेसवुमन हैं और फिलहाल राजकमल होल्डिंग्स एंड ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर के तौर पर काम कर रही हैं। उने पास लगभग 25 करोड़ की संपत्ति बताई जाती है।

56
धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल की नेट वर्थ

धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी के छोटे बेटे बॉबी देओल बॉलीवुड एक्टर हैं और इन दिनों बतौर विलेन काम करते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो 56 साल के बॉबी देओल के पास लगभग 66.7 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

66
धर्मेंद्र के बड़े सनी देओल बच्चों में सबसे अमीर

धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के बड़े बेटे सनी देओल उनके बच्चों में सबसे अमीर हैं। धरम पाजी के बाद सनी को भी बॉलीवुड में लोग ही-मैन के रूप में ही जानते हैं। वे अब भी बतौर हीरो काम कर रहे हैं। 68 साल के सनी के पास लगभग 130 करोड़ रुपए की संपत्ति बताई जाती है।

Read more Photos on

Recommended Stories