Bollywood के दिग्गज एक्टर Dharmendra का निधन 24 नवंबर 2025 को 89 वर्ष की उम्र में हुआ। परिवार ने बिना औपचारिक घोषणा गुपचुप अंतिम संस्कार किया, जिससे फैंस और सोशल मीडिया पर सवाल उठे हैं। देशभर में शोक और चर्चा जारी है।
दिग्गज बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र नहीं रहे। 24 नवम्बर 2025 को उनका 89 साल की उम्र में निधन हुआ। देओल फैमिली ने बिना कोई आधिकारिक ऐलान किए गुपचुप तरीके से उनका अंतिम संस्कार कर दिया। निधन से पहले धर्मेंद्र तकरीबन एक महीना बीमार रहे। करीब दो हफ्ते उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में इलाज कराया और फिर लगभग दो हफ्ते उनका ट्रीटमेंट घर में ही चला। अब जब धर्मेंद्र इस दुनिया में नहीं हैं तो उनका परिवार सवालों के घेरे में हैं। क्या वे लोगों के इन 7 सवालों के जवाब दे पाएंगे.…
सवाल नं. 1 : धर्मेंद्र के निधन की आधिकारिक घोषणा क्यों नहीं की गई?
यह सबसे बड़ा सवाल है, जो लोगों के जेहन में खटक रहा है। लोग इंटरनेट के जरिए देओल परिवार से पूछ रहे हैं कि आखिर क्या वजह थी कि उन्होंने धरम पाजी के निधन की जानकारी पब्लिकली शेयर नहीं की। जबकि वे बॉलीवुड ही नहीं, देशभर के सबसे मशहूर एक्टर्स में शुमार थे। उनकी फैन फॉलोइंग इस उम्र में भी आज के कई युवा हीरोज से ज्यादा थी।
यह पढ़ें : Dharmendra Memorable Photos: यंग-स्मार्ट-हैंडसम धर्मेंद्र की कभी ना भूलने वाली 89 तस्वीर
सवाल नं. 2 : गुपचुप तरीके से क्यों किया गया धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार?
धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार के तरीके पर भी सवाल उठ रहे हैं। क्योंकि यह बिलकुल गुपचुप तरीके से जल्दबाजी में किया गया। धर्मेंद्र की फैमिली और रिश्तेदारों के अलावा अमिताभ बच्चन, आमिर खान, अक्षय कुमार, सलमान खान और शाहरुख़ खान समेत बॉलीवुड के चुनिंदा और बड़े सेलेब्स ही इसमें शामिल हुए, जिन्हें सीधे श्मशान घाट बुलाया गया था। जबकि धर्मेंद्र का दीवाना तो बॉलीवुड ही नहीं, इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हर शख्स है। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि देओल फैमिली ने गुपचुप तरीके से जल्दबाजी में धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार करने का फैसला क्यों लिया?
सवाल नं. 3 : धर्मेंद्र को राजकीय सम्मान क्यों नहीं दिलाया गया?
धर्मेंद्र को भारत सरकार की ओर से पद्म भूषण मिला था, जो देश का तीसरा सबसे बड़ा सम्मान है। इस सम्मान के हकदार किसी भी हस्ती का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाता है। सवाल यह है कि देओल फैमिली ने इस बात का ध्यान क्यों रखा और धरम पाजी को राजकीय सम्मान क्यों नहीं दिलाया।
यह भी पढ़ें : Dharmendra की आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट, सुपरस्टार ने ऐसे बयां किया था दिल का हाल
सवाल नं. 4: हेमा मालिनी और उनकी बेटियों को घर क्यों नहीं बुलाया गया?
धर्मेंद्र ने दो शादियां की। पहली पत्नी प्रकाश कौर और उनके चारों बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल, अजीता देओल और विजेता देओल अंतिम वक्त में उनके साथ थे।अजीता विदेश में रहती हैं, लेकिन उन्हें मुंबई बुलाया गया। वहीं दूसरी पत्नी हेमा मालिनी और उनकी बेटियां ईशा और अहाना उनसे दूर थीं। जब धर्मेंद्र का निधन हुआ तो हेमा मालिनी और उनकी बेटियों को सीधे विले पार्ले स्थित श्मशान भूमि पर देखा गया। जबकि धर्मेंद्र की फैमिली से और कोई महिला वहां नहीं थी। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या हेमा और उनकी बेटियों को धर्मेंद्र के घर बुलाने की बजाय सीधे श्मशान घाट बुलाया गया। अगर ऐसा था तो क्यों?
सवाल नं. 5: जब धर्मेंद्र ठीक हो रहे थे तो उनका निधन कैसे हुआ?
धर्मेंद्र की फैमिली की ओर से लगातार दावा किया जा रहा था कि वे तेजी से रिकवर हो रहे हैं। देओल फैमिली के सूत्रों ने कुछ दिन पहले यह कहा था कि परिवार धरम पाजी का 90वां जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहा है। खुद हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद एक बयान जारी कर कहा था कि धर्मेंद्र की हालत स्थिर है। उन्होंने ही-मैन की सलामती और उनकी फैमिली की निजता का सम्मान करने की गुजारिश भी की थी।अगर धर्मेंद्र वाकई ठीक हो रहे थे तो अचानक उनका निधन कैसे हो गया?
यह भी पढ़ें : 'आप मेरे लिए पिता से कम नहीं थे', धर्मेंद्र को याद कर फूट पड़ीं शाहरुख़ खान की भावनाएं
सवाल नं. 6 : धर्मेंद्र को अस्पताल से डिस्चार्ज क्यों कराया गया था?
धर्मेंद्र लगभग दो हफ्ते ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती रहे। 10 नवम्बर को उनके वेंटिलेटर पर होने की खबर आई और कथिततौर पर दो दिन तक वे इसी हालत में थे। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या वजह थी जो देओल फैमिली ने 12 नवम्बर की सुबह आनन-फानन में उन्हें डिस्चार्ज कराकर घर ले जाने का फैसला लिया। जबकि वेंटिलेटर पर रहने वाले किसी मरीज को डॉक्टर्स कम से कम एक से दो दिन तक ऑब्जरवेशन में तो रखते ही हैं।
सवाल नं. 7 : 12 दिन तक परिवार ने आधिकारिक हेल्थ अपडेट क्यों नहीं दी?
धर्मेंद्र 12 दिन तक घर में ही इलाज करा रहे थे। परिवार उनकी देखभाल कर रहा था। कथिततौर पर 4 नर्स और एक डॉक्टर उनकी 24 घंटे निगरानी कर रहे थे। उनके घर को ICU वार्ड में तब्दील कर दिया गया था। लेकिन 12 नवम्बर से 24 नवम्बर के बीच परिवार ने आधिकारिक तौर पर उनकी सेहत को लेकर कोई अपडेट नहीं दी। उनकी फैमिली से जुड़े सूत्रों के आधार पर जरूर मीडिया में उनकी रिकवरी की ख़बरें आती रहीं।
