धर्मेंद्र, बॉलीवुड के ही-मैन, का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। सोशल मीडिया पर उनके लाखों फैंस उनका अंतिम संदेश पढ़कर भावुक हो गए। उनकी आखिरी पोस्ट में उन्होंने शायरी लिखी थी जो खूब वायरल होती रही।

बॉलीवुड के असली ही-मैन धर्मेंद्र के निधन से उनके परिवार और दोस्तों के साथ-साथ उनके फैन्स का भी दिल टूट गया है। खासकर उन फैन्स का, जो धर्मेंद्र के साथ सोशल मीडिया पर जुड़े हुए थे और उनकी शेर-ओ-शायरी का लुत्फ़ उठाया करते थे। जी हां, 89 साल के धरम सिंह देओल सोशल मीडिया पर ख़ूब एक्टिव रहते थे और अपनी शायरी से फैन्स को एंटरटेन किया करते थे। हालांकि,उनकी खराब सेहत के चलते बीते दो महीने से यह सिलसिला थमा हुआ था। धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट 26 सितम्बर 2025 को की थी।

धर्मेंद्र ने अपनी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट में क्या लिखा था?

धर्मेंद्र ने अपनी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट में एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वे सूट-बूट में नज़र आ रहे थे और उनके चेहरे पर मुस्कराहट थी। फोटो कहां का था, यह तो स्पष्ट नहीं। लेकिन देखने में किसी होटल की गैलरी जैसा दिख रहा था। धरम पाजी ने अपनी इस तस्वीर के कैप्शन में खूबसूरत शायरी भी लिखी थी। उन्होंने लिखा था, “आजकल ग़म-ए-दौरान से दूर, ग़म-ए-दुनिया से दूर...अपने ही नशे में झूमता हूं।”

यह भी पढ़ें : Dharmendra के निधन से टूटीं हेमा मालिनी और ईशा देओल, पैपराजी को देख जोड़ लिए हाथ

View post on Instagram

धर्मेंद्र की इस पोस्ट पर उनके पोते करण देओल ने प्यारा सा कमेंट किया था और लिखा था, "मेरे हैंडसम बड़े पापा।" इसके साथ उहोने रेड हार्ट की इमोजी शेयर की थीं। अब इसी पोस्ट पर लोगों की श्रद्धांजलि का तांजा लगा हुआ है। लोग कमेंट बॉक्स में अपने चहेते स्टार की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : सुपरस्टार धर्मेंद्र का निधन, 90वें जन्मदिन से कुछ दिन पहले ली अंतिम सांस

इंस्टाग्राम पर कितने थे धर्मेंद्र के फॉलोअर्स?

धर्मेंद्र का इंस्टाग्राम अकाउंट 'आपका धरम' नाम से है। यहां उनके फॉलोअर्स की संख्या 2.8 मिलियन से ज्यादा है। जबकि वे खुद 444 लोगों के फॉलोअर्स थे, जिनमें सलमान खान, सनी देओल, बॉबी देओल आदि शामिल थे। 

X पर धर्मेंद्र की आखिरी पोस्ट क्या थी?

धर्मेंद्र X पर भी एक्टिव रहते थे और यहां भी उनका अकाउंट आपका धरम नाम से था। 23 मार्च 2025 को धर्मेंद्र ने X पर आखिरी बार पोस्ट शेयर की थी, जिसमें वे पत्नी हेमा मालिनी के साथ दिखाई दे रहे थे। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, “इसे देखो।”

Scroll to load tweet…