Dharmendra की 3 प्रोफेशनल बहुएं, 2 फिल्मों में कर चुकीं काम, एक है इंटीरियर डिजाइनर

Published : Nov 12, 2025, 09:21 AM IST

धर्मेन्द्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है और रिपोर्ट्स की मानें तो अब उनका इलाज घर पर ही होगा। धर्मेन्द्र की फैमिली की बात करें तो उनके बेटे ही नहीं, बहुएं भी प्रोफेशनल हैं। जानिए धर्मेन्द्र की तीन प्रोफेशनल बहुओं के बारे में.…

PREV
16
सनी देओल की पत्नी का असली नाम

धर्मेन्द्र के बड़े बेटे सनी देओल की पत्नी को लोग पूजा देओल के नाम से जानते हैं, जबकि उनका असली नाम लिंड्रा महल है। वे ब्रिटिश राजघराने से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता का नाम देव कृष्ण महल है, जो भारतीय मूल के थे और लंदन में रहते थे। जबकि उनकी मां जून सारा महल ब्रिटिशर हैं। सनी-पूजा के दो बेटे हैं।

26
क्या करती हैं सनी देओल की पत्नी पूजा देओल

सनी देओल की पत्नी पूजा देओल ट्यूडर होल्डिंग्स लिमिटेड और सनी सुपर साउंड लिमिटेड जैसी कंपनियों में सेक्रेटरी के तौर पर काम कर चुकी हैं। उन्होंने सनी देओल की फिल्म 'हिम्मत' (1996) में स्पेशल अपीयरेंस दिया था। वे राइटर हैं और सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेन्द्र स्टारर 'यमला पगला दीवाना' की स्टोरी लिख चुकी हैं, जो 2013 में रिलीज हुई थी।

यह भी पढ़ें : Dharmendra की हालत देख टूटे बॉबी देओल, सनी देओल उदास, आमिर खान GF संग हॉस्पिटल पहुंचे

36
बॉबी देओल की पत्नी का क्या नाम है?

धर्मेन्द्र के छोटे बेटे बॉबी देओल की पत्नी का नाम तान्या आहूजा है। बताया जाता है कि दोनों की पहली मुलाक़ात मुंबई के एक इटालियन कैफ़े में हुई थी और पहली नज़र में ही बॉबी तान्या को दिल दे बैठे थे। 1996 में दोनों की शादी हो गई और अब वे दो बच्चों के पैरेंट्स हैं।

यह भी पढ़ें : Dharmendra जब अपने बेटों के अफेयर पर बोले, कहा था- मेरे लड़के बहुत सीधे हैं

46
क्या करती हैं बॉबी देओल की पत्नी तान्या देओल?

लॉर्ड बॉबी के नाम से मशहूर बॉबी देओल की पत्नी तान्या देओल पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं उनके पिता देवेन्द्र आहूजा सक्सेसफुल बिजनेसमैन और बैंकर थे। कथिततौर पर तान्या को पिता की विरासत में 300 करोड़ की संपत्ति मिली। बावजूद इसके उन्होंने खुद के दम पर अपनी पहचान बनाने का फैसला लिया।

56
धर्मेन्द्र की वो बहू, जो सबसे पॉपुलर

धर्मेन्द्र की एक बहू ऐसी भी है, जो पूजा और तान्या दोनों से पॉपुलर है। हम बात कर रहे हैं दीप्ति भटनागर की, जो धर्मेन्द्र के भाई वीरेंद्र के बेटे रणदीप आर्य की पत्नी हैं। रणदीप खुद भी एक्टर रहे हैं, जिन्होंने देवदूत (2005), 'कैदी' (2002) और 'दुल्ला भट्टी' (1998) जैसी फिल्मों में काम किया है। रणदीप- दीप्ति के दो बेटे हैं।

66
क्या करती हैं धर्मेन्द्र की बहू दीप्ति भटनागर

धर्मेन्द्र की बहू दीप्ति भटनागर पेशे से एक्ट्रेस और मॉडल हैं। उन्होंने हिंदी और तेलुगु फिल्मों में काम किया है। उनकी पॉपुलर फिल्मों में 'राम शास्त्र', 'कालिया', 'कहर', 'हम तुम पे मरते हैं', 'मन', और 'रोक सको तो रोक लो' शामिल हैं। वे टीवी पर धार्मिक शो 'यात्रा' की होस्ट के तौर पर जानी जाती हैं।

यह भी पढ़ें : Dharmendra ने बीते 10 साल में की ये 7 फ़िल्में, इनमें 5 फ्लॉप और डिजास्टर रहीं

Read more Photos on

Recommended Stories