रिपोर्ट्स की मानें तो हेमा मालिनी-धर्मेंद्र ने करीब 31 फिल्मों में साथ किया है। दोनों ने ड्रीम गर्ल, चाचा भतीजा, अली बाबा और 40 चोर, बगावात, राजपूत, राजतिलक, शोले, सीता और गीता, राजा जानी, जुगनू, दोस्त, चरस सहित अन्य फिल्में की। उनकी 31 में से 20 फिल्में हिट रही।