2026 में इन 8 एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ियों का दिखेगा जलवा, 2 में होगी जबरदस्त टक्कर

Published : Nov 11, 2025, 09:30 PM IST

2026 धमाकेदार होने वाला है। नए साल में कुछ जबरदस्त डायरेक्टर-एक्टर की जोड़ी बॉक्स ऑफिस हिलाने आ रही है। इसमें शाहरुख खान-सिद्धार्थ आनंद से लेकर प्रभास-मारूति सहित अन्य जोड़ियों की फिल्में भी देखने मिलने वाली हैं। जानते हैं इनकी फिल्मों के बारे में…

PREV
18
शाहरुख खान-सिद्धार्थ आनंद

शाहरुख खान और सिद्धार्थ आनंद की जोड़ी 2026 में धमाका करने की पूरी तैयारी में है। दोनों की फिल्म किंग नए साल में रिलीज होगी। इसमें शाहरुख लीड रोल में है तो सिद्धार्थ मूवी के डायरेक्टर हैं।

28
प्रभास- मारूति

2026 में प्रभास और डायरेक्टर मारूति की जोड़ी भी सिनेमाघरों में गदर करने के लिए तैयार है। दोनों की हॉरर कॉमेडी फिल्म द राजा साब 9 जनवरी को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें... धर्मेंद्र वर्सेस सनी-बॉबी देओल: बाप-बेटों में से किसके पास ज्यादा दौलत?

38
विक्की कौशल-संजय लीला भंसाली

2026 में विक्की कौशल डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में नजर आएंगे। ये मूवी 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

48
यश-गीतू मोहनदास

साउथ सुपरस्टार यश डायरेक्टर गीतू मोहनदास की फिल्म टॉक्सिक में नजर आए। ये भी 2026 में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। ये मूवी 19 मार्च को रिलीज होगी।

58
रणबीर कपूर-नितेश तिवारी

रणबीर कपूर डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म रामायाण में नजर आएंगे। 2026 में इस मूवी को देखने का फैन्स सबसे ज्यादा इंतजार कर रहे हैं। ये 2026 की दिवाली पर रिलीज होगी।

68
थलापति विजय-एच विनोथ

थलापति विजय डायरेक्टर एच विनोथ एक्शन थ्रिलर फिल्म जन नायगन में नजर आएंगे। इस एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी का कमाल देखने लोगों को बेताबी से इंतजार है। फिल्म 9 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।

78
कार्तिक आर्यन-मृगदीप सिंह लांबा

कार्तिक आर्यन डायरेक्टर मृगदीप सिंह लांबा की हॉरर थ्रिलर और एक्शन फिल्म नागजिला में नजर आएंगे। ये मूवी 14 अगस्त 2026 को सिनेमाघरों में गदर मचाने रिलीज होगी।

88
सनी देओल-अनुराग सिंह

2026 में सनी देओल और डायरेक्ट अनुराग सिंह का जलवा भी देखने मिलने वाला है। इस एक्टर-डायरेक्टर की फिल्म बॉर्डर 2 को देखने फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म 23 जनवरी को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें... Kamal Haasan की इन 10 मूवी का हिंदी में बना रीमेक, 3 में तो खुद ही ने किया काम

Read more Photos on

Recommended Stories