'तेरा बाप भी ऐसा ही था, मेरा मतलब, तेरा बाप भी ऐसा ही जवान था।'
'बसंती, इन कुत्तों के सामने मत नाचना।'
'अरे भाई, जब इतना अच्छा मौका हो तो आदमी को गधा बन ही जाना चाहिए।'
'अगर मैं बदला नहीं लूंगा, तो मेरा नाम धरम नहीं।'
'आज अगर तुमने मेरी बात नहीं मानी, तो ये गांव क्या, मैं तुम्हारा नाम भी नहीं लूंगा।'
'ये हाथ नहीं, हथौड़ा है. जहां पड़ता है, निशान पड़ जाता है।'
Anshika Shukla