धर्मेंद्र के वो 6 आयकॉनिक डायलॉग्स, जो आज भी लोगों को जुबानी हैं याद

Published : Nov 11, 2025, 08:30 PM IST

Dharmendra Best dialogues: बॉलीवुड के 'ही-मैन' यानी धर्मेंद्र ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। इन फिल्मों में से उनके कई डायलॉग्स आज भी दर्शकों के दिलों और जुबान पर रहते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कौन से हैं वो..

PREV
16
यमला पगला दीवाना

'तेरा बाप भी ऐसा ही था, मेरा मतलब, तेरा बाप भी ऐसा ही जवान था।'

26
शोले

'बसंती, इन कुत्तों के सामने मत नाचना।'

46
सीता और गीता

'अगर मैं बदला नहीं लूंगा, तो मेरा नाम धरम नहीं।'

56
प्रतिज्ञा

'आज अगर तुमने मेरी बात नहीं मानी, तो ये गांव क्या, मैं तुम्हारा नाम भी नहीं लूंगा।'

66
यमला पगला दीवाना

'ये हाथ नहीं, हथौड़ा है. जहां पड़ता है, निशान पड़ जाता है।'

Read more Photos on

Recommended Stories