'वो काम अधूरा रह गया', धर्मेंद्र की आखिरी ख्वाहिश के बारे में बताते-बताते रो पड़ीं हेमा मालिनी

Published : Dec 12, 2025, 11:29 AM IST
Hema Malini Dharmendra Prayer Meet

सार

धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर 2025 को 89 साल की उम्र में हो गया। दिल्ली में 11 दिसंबर को हेमा मालिनी ने प्रेयर मीट रखी, जहां वे भावुक हो रो पड़ीं। उन्होंने धरम जी के व्यक्तित्व, 57 साल के साथ और अधूरी शायरी किताब की बात की।

बॉलीवुड के असली ही-मैन धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं हैं। 24 नवम्बर 2025 को उम्र संबंधी दिक्कतों से जूझते हुए 89 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। 27 नवम्बर को धरम जी की पहली पत्नी प्रकाश कौर और बेटों सनी और बॉबी देओल ने मुंबई में उनके लिए प्रेयर मीट रखी थी। धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी ने उस रोज़ अपने घर में उनके लिए गीता पाठ रखा था। अब हेमा ने धरम जी और अपनी बेटियों ईशा और अहाना देओल के साथ मिलकर नई दिल्ली में प्रेयर मीट रखी। 11 दिसंबर को दिल्ली के डॉ. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में हुई इस प्रेयर मीट के दौरान हेमा धर्मेंद्र के बारे में बात करते-करते रो पड़ीं।

धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में इमोशनल हुईं हेमा मालिनी

धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में पहुंचे मेहमानों को सबोधित करते हुए हेमा मालिनी इमोशनल हो गईं। उन्होंने कहा, “आज की इस प्रार्थना सभा में आप सबका स्वागत करते हुए मैं बहुत ही भावुक हो रही हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी जिंदगी में कभी ऐसा मौका आएगा, जब मुझे यह प्रेयर मीट होस्ट करनी पड़ेगी। खासकर मेरे धरम जी के लिए। पूरी दुनिया उनके जाने का शोक मना रही है। लेकिन मेरे लिए यह बहुत बड़ा सदमा है। एक ऐसा साथ, जो वक्त की कसौटी पर खरा उतरा, उसका टूटना।” हेमा मालिनी ने प्रेयर मीट के दौरान धर्मेंद्र के व्यक्तित्व की तारीफ़ की और कहा, "धरम जी ने कभी खुद को दूसरों से अलग नहीं समझा। वे ताउम्र ज़मीन से जुड़े रहे। अमीर हो या गरीब, जान-पहचान वाला हो या अनजान, वे सबसे प्यार करते थे। सबकी इज्ज़त करते थे और सबका सम्मान करते थे। वे इस तरह के इंसान थे।"

धर्मेंद्र-हेमा मालिनी का साथ 57 साल का था

हेमा मालिनी ने अपनी स्पीच में आगे धरम जी संग अपने साथ के बारे में बात की। उन्होंने कहा, "उनका और मेरा साथ 57 साल का था। जब मैं फिल्म इंडस्ट्री में आई तो मुझे ज्यादातर उनके साथ काम करने का मौक़ा मिला। हमने 45 फिल्मों में साथ काम किया, जिनमें से 25 सुपरहिट रहीं। इंडस्ट्री ने हमें सक्सेसफुल स्क्रीन कपल के रूप में पसंद किया और दर्शकों ने हम पर ढेर सारा प्यार बरसाया।" हेमा मालिनी ने इस दौरान धर्मेंद्र के फ़िल्मी करियर पर बात की और बताया कि उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। वे कहती हैं, "रोमांटिक हो या एक्शन, उन्होंने हमेशा कमाल किया। लेकिन उनका सच्चा प्यार कॉमेडी था। कैमरा उनकी जिंदगी था। उन्हें एक्टिंग बहुत पसंद थी और जो रोल भी मिलता था, उसमें जान डाल देते हे।"

धर्मेंद्र की वो ख्वाहिश, जो अधूरी रह गई

हेमा मालिनी के मुताबिक़, वक्त के साथ धर्मेंद्र का शायरी वाला पहलू सामने आया। वे कहती हैं, "उन्होंने कविता लिखती शुरू की। उनके पास स्पेशल गिफ्ट यह था कि हर स्थिति और हर मौके पर उनके पास शब्द तैयार रहते थे। मैंने उन्हें कहा था कि उन्हें किताब लिखनी चाहिए, उनके फैन्स को यह पसंद आएगी। इसलिए वे इसे लेकर बेहद सीरियस थे और सबकुछ प्लान कर रहे थे। वो काम अधूरा रह गया।"

धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में पहुंचे कई पॉलिटिशियन

दिल्ली में रखी गई प्रेयर मीट में जहां हेमा मालिनी के साथ उनकी दोनों बेटियां ईशा और अहाना देओल थीं तो वहीं ईशा के पूर्व पति भरत तख्तानी और अहाना के पति वैभव वोहरा भी वहां मौजूद थे। गृहमंत्री अमित शाह, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरण रिजिजू, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, सांसद अनुराग ठाकुर और दिल्ली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत कई अन्य पॉलिटिशियन धर्मेद्र को श्रद्धांजलि देने इस प्रेयर मीट में पहुंचे थे।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2: 'बॉर्डर 2' से सपने में भी नहीं टूटेगा शाहरुख खान की इस फिल्म का रिकॉर्ड, जानें क्यों?
30 years of Rani Mukerji: रणबीर कपूर ने रानी मुखर्जी के सफर को बताया ऐतिहासिक, मर्दानी 3 पर जताया गर्व