Dhurandhar Banned: 300 CR+ कमाने वाली 'धुरंधर' आखिर क्यों हुई इन 6 देशों में क्यों बैन?

Published : Dec 12, 2025, 07:58 AM IST
dhurandhar movie

सार

धुरंधर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। रणवीर सिंह की यह स्पाई थ्रिलर 7 दिनों में भारत में 207 करोड़ और वर्ल्डवाइड 306 करोड़ कमा चुकी है। लेकिन पाकिस्तान विरोधी थीम की वजह से इसे 6 गफ देशों में बैन कर दिया गया है।

रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। 7 दिन में ही यह फिल्म वर्ल्डवाइड 300 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा चुकी है। इस बीच इसके लिए एक बुरी खबर भी सामने आई है। दरअसल, इस फिल्म को एक-दो नहीं, बल्कि पूरे 6 गल्फ देशों में बैन कर दिया गया है। जिन 6 देशों में इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाया गया है, वे बहरीन, कुवैत, ओमान, क़तर, सऊदी अरब और यूएई हैं। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने फिल्म को सभी गल्फ देशों में रिलीज करने के लिए पूरी कोशिश की, लेकिन उन्हें यहां हरी झंडी नहीं मिल सकी।

6 गल्फ देशों में क्यों बैन हुईं रणवीर सिंह की 'धुरंधर'

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, अथॉरिटी ने फिल्म की थीम को एंटी-पाकिस्तान माना है और इसी के चलते इसे क्लीयरेंस देने से मना कर दिया। बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है, "ऐसा होने की पूरी संभावना थी, क्योंकि इसे एंटी-पाकिस्तान फिल्म माना जा रहा है। टीम ने फिर भी अपनी ओर से पूरी कोशिश की, लेकिन किसी भी देश ने फिल्म की थीम को मंजूरी नहीं दी। यही वजह है कि धुरंधर को किसी भी गल्फ टेरिटरी में रिलीज नहीं किया गया है।"

यह भी पढ़ें : Dhurandhar: कौन था रहमान डकैत, 'धुरंधर' में जिसका रोल कर छा गए अक्षय खन्ना

गल्फ देशों में पहले भी कई फ़िल्में हो चुकीं बैन

गल्फ देशों में 'धुरंधर' के बैन से एक बहस शुरू हो गई है कि मिडिल ईस्ट में कैसे क्रॉस बॉर्डर फिल्मों को सख्त जांच से गुजरना पड़ता है। रणवीर सिंह स्टारर इस स्पाय एक्शन ड्रामा से पहले ऋतिक रोशन स्टारर फाइटर, अक्षय कुमार स्टारर स्काई फोर्स, जॉन अब्राहम स्टारर डिप्लोमेट, यामी गौतम स्टारर आर्टिकल 370 और अनुपम खेर स्टारर 'द कश्मीर फाइल्स' जैसी फिल्मों को भी मिडिल ईस्ट में बैन का सामना करना पड़ा है।

यह भी पढ़ें : Dhurandhar को लेकर ऐसा क्या कह गए ऋतिक रोशन कि भड़क गए लोग?

'धुरंधर' की बॉक्स ऑफिस पर कमाई कितनी हुई?

आदित्य धर के निर्देशन में बनी 'धुरंधर' 5 दिसंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई। एक हफ्ते में इस फिल्म ने भारत में लगभग 207.25 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड तकरीबन 306.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, राकेश बेदी और सारा अर्जुन जैसे कलाकारों ने भी अहम् भूमिका निभाई है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार