Dharmendra Prayer Meet: हेमा मालिनी ने बताया पति का कौन सा बड़ा काम रह गया अधूरा

Published : Dec 11, 2025, 06:35 PM IST
Dharmendra Prayer Meet in Delhi

सार

गुजरे जमाने के एक्टर धर्मेंद्र का 24 नंवबर को निधन हो गया था। उनके जाने से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को झटका लगा था। 27 नवंबर को उनकी प्रार्थना सभा मुंबई में आयोजित हुई थी। वहीं, गुरुवार को उनकी दूसरी प्रेयर मीट दिल्ली में पत्नी हेमा मालिनी द्वारा रखी गई।

वेटरन एक्टर धर्मेंद्र के गुजर जाने का गम हर किसी को रहा। लंबे समय से बीमार चल रहे धर्मेंद्र को आखिरी समय में सांस लेने की प्रॉब्लम हो रही थी। उनका मुंबई में ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज भी चला, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। उन्होंने 24 नवंबर को आखिरकार दुनिया को अलविदा कहा। परिवारवालों ने उनका आनन-फानन में अंतिम संस्कार किया। हालांकि, इसमें भी बॉलीवुड के कई दिग्गज शामिल हुए थे। 27 नवंबर को मुंबई में उनकी प्रेयर मीट बेटे सनी और बॉबी देओल द्वारा आयोजित की गई थी। वहीं, अब उनकी दूसरी प्रेयर मीट पत्नी हेमा मालिनी द्वारा गुरुवार को दिल्ली में आयोजित की गई।

दिल्ली में आयोजित हुई धर्मेंद्र की दूसरी प्रेयर मीट

हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल द्वारा धर्मेंद्र की दूसरी प्रेयर मीट गुरुवार को दिल्ली में की गई। इस प्रार्थना सभा में धर्मेंद्र की यादों को खूबसूरत तरीके से सजाया गया था। बता दें कि जहां प्रेयर मीट रखी गई थी, उस पूरे हॉल की दीवारों पर धर्मेंद्र के साथ हेमा मालिनी और उनकी बेटियां ईशा-अहाना देओल की खूबसूरत और पर्सनल फोटोज की एक एग्जीबिशन लगाई गई थी। इसमें धर्मेंद्र की कई पुरानी और नई फोटोज के साथ हेमा मालिनी की पति के साथ वाली कई तस्वीरें भी देखने को मिली। इस मौके पर हेमा मालिनी ने पति के एक आखिरी बड़े काम के बारे में बताया, जो उनके जाने से अधूरा रह गया। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र उर्दू में शायरी लिखने लगे थे और ये उनका जुनून बन गया था। उन्होंने सलाह दी थी कि शायरी को एक किताब के प्रकाशित कराएं, लेकिन ये इच्छा पूरी होने से पहले ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

ये भी पढ़ें... 70 के दशक की धर्मेंद्र की 8 फिल्में, जिससे हिला था BO, हर मूवी ने छापे थे ताबड़तोड़ नोट

धर्मेंद्र के बारे में

धर्मेंद्र ने 60 के दशक में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। उनकी पहली फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे 1960 में रिलीज हुई थी। हालांकि, ये फिल्म ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई। लेकिन इसके बाद आई उनकी फिल्में हिट रही और उन्हें इंडस्ट्री में पहचान मिली। उन्होंने अपने करियर में 300 फिल्मों में काम किया। उन्होंने आंखें, शिकार, आया सावन झूम के, जीवन मृत्यु, मेरा गांव मेरा देश, सीता और गीता, जुगनू, यादों की बारात, दोस्त, शोले, प्रतिज्ञा, चरस, धरम वीर, चाचा भतीजा, गुलामी, हुकूमत, आग ही आग, एलान-ए-जंग, ब्लैक मेल, चुपके चुपके, दिल्लगी, द बर्निंग ट्रेन सहित कई फिल्में की। उनकी आखिरी फिल्म इक्कीस 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें... Dharmendra की पहली और आखिरी फिल्म कौन सी, कुल कितनी मूवीज में किया काम

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar BO Collection: सातवें दिन फिल्म 200 करोड़ के करीब, जानिए कितनी कर ली कमाई?
Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Prediction: क्या धुरंधर की आंधी में टिक पाएगी कपिल शर्मा की मूवी?