धर्मेंद्र के निधन के बाद हेमा मालिनी को है किस बात का अफसोस?

Published : Dec 01, 2025, 12:52 PM IST
धर्मेंद्र

सार

Hema Malini On Dharmendra Death: हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार को निजी रखने का कारण बताया है। उनके अनुसार, धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि कोई उन्हें कमजोर या बीमार देखे। 

Hema Malini On Dharmendra Death: बॉलीवुड के हीमैन यानी धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया। हालांकि, उनके फैंस उस समय निराश हो गए, जब परिवार ने उनका प्राइवेट तरीके से अंतिम संस्कार करने का फैसला किया। वहीं अब फिल्म मेकर हमद अल रियामी ने बताया कि हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार के निजी रखने के फैसले के पीछे की वजह बताई।

धर्मेंद्र के निधन के बाद कैसा है हेमा मालिनी का हाल?

फिल्म मेकर हमद अल रियामी ने हेमा मालिनी के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'शोक के तीसरे दिन, मैं दिवंगत सुपरस्टार धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी से मिलने गया था। यह पहली बार था, जब मैं उनसे पर्सनली मिला था। हालांकि, मैंने उन्हें पहले कई मौकों पर दूर से देखा था, लेकिन इस बार कुछ अलग था... एक दर्दनाक, दिल तोड़ने वाला मौका, एक ऐसी चीज जो लगभग समझ से परे है, चाहे मैं कितनी भी कोशिश करूं। मैं उनके साथ बैठा था और मैं उनके चेहरे पर दुथ साफ नजर आ रहा था, जिसे वो पूरी तरह छिपाने की कोशिश कर रही थीं। उन्होंने कांपती आवाज में मुझसे कहा, 'काश मैं उसी दिन खेत पर होती, जिस दिन मैं दो महीने पहले धर्मेंद्र के साथ थी। काश मैंने उन्हें वहां देखा होता।' उन्होंने मुझे बताया कि कैसे वो हमेशा धर्मेंद्र जी से कहती थीं कि तुम अपनी खूबसूरत कविताएं और रचनाएं पब्लिष क्यों नहीं करते हो? और वो जवाब देते थे कि अभी नहीं... पहले कुछ कविताएं पूरी कर लूं, लेकिन समय ने उन्हें नहीं बख्शा, और उनका निधन हो गया।'

ये भी पढ़ें..

कब और कहां होने वाली है सामंथा रुथ प्रभु की दूसरी शादी? जानें दूल्हे राजा की पूरी डीटेल

Dhurandhar Advance Booking: रणवीर सिंह की फिल्म के सबसे महंगे और सबसे सस्ते टिकट की कीमत कितनी?

धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार को निजी रखने के पीछे क्या थी वजह?

फिल्म मेकर ने खुलासा किया कि हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार को निजी रखने के कारण के बारे में भी बताते हुए कहा, 'फिर उन्होंने गहरे दुख के साथ कहा कि उन्हें अफसोस है कि उनके फैंस उन्हें आखिरी बार नहीं देख पाए और उन्होंने मुझसे मां के समान लहजे में कहा कि धर्मेंद्र, जीवन भर, कभी नहीं चाहते थे कि कोई उन्हें कमजोर या बीमार देखे। उन्होंने अपना दर्द अपने करीबी रिश्तेदारों से भी छुपाया और किसी व्यक्ति के गुजर जाने के बाद, फैसला परिवार का होता है।'

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग