
रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। 5 दिसंबर को यह फिल्म 2D और IMAX 2D फॉर्मेट में दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज की जाएगी। जब से इस फिल्म का ट्रेलर सामने आया है, तब से इसका क्रेज जबरदस्त बना हुआ है। लोग बेसब्री से पर्दे पर इस स्पाय थ्रिलर को देखने का इंतज़ार कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में इस फिल्म का सबसे महंगा और सबसे सस्ता टिकट कितने में बिक रहा है। नहीं तो चलिए हम आपको इसकी जानकारी देते हैं।
बुक माय शो की रिपोर्ट के मुताबिक़, दिल्ली-NCR में सबसे सस्ते टिकट की कीमत 120 रुपए है। यह टिकट गाज़ियाबाद के सिहानी चुंगी स्थित यूएस सिनेमाज : मूवी वर्ल्ड में मिल रहा है। बात मुंबई की करें तो यहां सबसे सस्ता टिकट 150 रुपए का है, जो गोरेगांव स्थित मूवी टाइम हब और मलाड मलवानी स्थित गोल्ड सिनेमाज में उपलब्ध है। बेंगलुरु के कुछ सिनेमाघरों में कम से कम टिकट की कीमत 150 रुपए है। हैदराबाद में टिकट की कम से कम कीमत 200 रुपए है। कुल मिलाकर अगर देशभर में देखें तो 'धुरंधर' के सबसे सस्ते टिकट की कीमत 120 रुपए ही है।
बुक माय शो के मुताबिक़, 'धुरंधर' का सबसे महंगा टिकट मुंबई में 1910 रुपए में बिक रहा है। यह टिकट जियो वर्ल्ड ड्राइव स्थित मैसन पीवीआर सिनेमाज में उपलब्ध है। प्राइम रिक्लाइनर कैटेगरी के इस टिकट की बुकिंग भी काफी तेजी से हो रही है। अगर टिकट बुकिंग साइट्स को देखें तो इस कैटेगरी की बुकिंग लगभग फुल दिखाई दे रही है। देशभर में कहीं और इस फिल्म का टिकट इतना महंगा नहीं है। मुंबई में ही कुछ जगह यह 1810 रुपए में बिक रहा है। दिल्ली एनसीआर के सिलेक्ट सिटी वॉक स्थित पीवीआर में 'धुरंधर' का सबसे महंगा टिकट 1700 रुपए में बिक रहा है। बता दें कि सबसे महंगे टिकट की कीमत आइमैक्स 2D फॉर्मेट के लिए बताई गई है।
'धुरंधर' स्पाय एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन आदित्य धर ने किया है। उन्होंने ही लोकेश धर और ज्योति देशपांडे के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है। फिल्म में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, राकेश बेदी, सौम्या टंडन और सारा अर्जुन जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।