
ये तो सभी जानते हैं कि जया बच्चन और मीडिया का छत्तीस का आंकड़ा है। मीडिया फोटोग्राफर्स उनके फोटोज क्लिक करते हैं और ये देखकर जया अक्सर भड़क जाती हैं। इसी बीच वे रविवार को मुंबई में आयोजित वी द वुमन्स नाम के इवेंट में शामिल हुईं। इस इवेंट में वे पैपराजी पर जमकर बरसी और खूब खरी-खोटी सुनाई। इवेंट से जुड़ा उनका वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर लोग कमेंट्स कर लगा रहे हैं।
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस में से एक जया बच्चन रविवार को मुंबई में हुए वी द वुमन्स इवेंट में शिरकत करने पहुंची थी। सभी जानते हैं कि उनके और पैपराजी के बीच अच्छे संबंध नहीं हैं। इस कार्यक्रम में बातचीत के दौरान उन्होंने पैपराजी पर निशाना साधा। उन्होंने भड़ास निकालते हुए कहा- "मैं मीडिया की उपज हूं, लेकिन पैपराजी से मेरा रिश्ता एकदम जीरो है। ये लोग कौन हैं? क्या इन्हें इस देश के लोगों का प्रतिनिधित्व करने के लिए ट्रेन किया गया है? आप इन्हें मीडिया कहते हैं। मैं मीडिया से आती हूं, मेरे पिता एक पत्रकार थे। ऐसे लोगों के लिए मेरे मन में बहुत ज्यादा सम्मान है।" उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- "मगर ये लोग जो बाहर गंदे-गंदे पैंट पहनकर, हाथ में मोबाइल लेकर खड़े रहते हैं। उन्हें लगता है कि उनके पास मोबाइल है तो वो किसी की भी फोटो ले सकते हैं और जो चाहें कमेंट्स पास कर सकते हैं। ये लोग किस तरह के हैं. कहां से आते हैं, किस तरह की एजुकेशन है इनकी, इनका क्या बैकग्राउंड है?"
ये भी पढ़ें... Dhurandhar OTT: रणवीर सिंह की फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट रिवील, जानें कब-कहां देखें
सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा नफरत की जाने वाली सेलिब्रिटी कहे जाने पर भी जया बच्चन ने रिएक्ट किया। उन्होंने कहा- “मुझे इसकी या उसकी किसी की परवाह नहीं है। आप मुझसे नफरत करते हैं, ये आपका व्यू है, आपको हक है। मेरी राय है कि मैं आपको बिल्कुल भी पसंद नहीं करती हूं क्योंकि आप चूहा बनकर और मोबाइल कैमरा लेकर किसी के घर में घुस सकते हैं। आपको लगता है आप कुछ भी कर सकते हैं।”
जया का ये वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इसपर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। बिंदिया बख्सी नाम की एक यूजर ने लिखा- हमें लगता है कि वे मुखर और बेहद कठोर हैं, लेकिन मीडिया के रवैए और प्राइवेसी के प्रति शून्य संवेदनशीलता के बारे में वो सही हैं। वैभव गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा- क्यों उनको गुस्सा दिलाते हो भाई, उनका फोटो लेना बंद कर दो। रिया देशपांडे नाम की यूजर ने लिखा- उसने जो भी कहा, सही कहा। जन्नत नाम की यूजर ने लिखा- आज मुझे कहते हुए बहुत गर्व महसूस हो रहा है हम अमिताभ जी से ज्यादा खुश हैं..दया आ रही है आप पर। ईके बैनर्जी नाम के यूजर ने लिखा- उनकी बात बिल्कुल सही है, पत्रकारिता ने अपना आकर्षण और गरिमा खो दी है। इस पहलू पर काम करने की जरूरत है। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए।
ये भी पढ़ें... December 2025 में लगेगा एक्शन-रोमांस का जोरदार तड़का, रिलीज होंगी ये 6 धांसू फिल्में