Dharmendra के निधन की अफवाह पर भड़कीं हेमा मालिनी, बोलीं- जो हो रहा, वो माफ़ी लायक नहीं

Published : Nov 11, 2025, 10:19 AM ISTUpdated : Nov 11, 2025, 10:36 AM IST
Hema Malini

सार

Dharmendra death rumor denial: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र के निधन की अफवाह ने फैन्स और परिवार में सनसनी मचा दी। हेमा मालिनी ने मीडिया को फटकार लगाते हुए अफवाहों का खंडन किया और परिवार की गोपनीयता का सम्मान करने की अपील की। 

दिग्गज एक्टर धर्मेन्द्र के निधन की अफवाह ने ना केवल उनके फैन्स के बीच, बल्कि उनकी फैमिली में भी हड़कंप मचा दिया है। मंगलवार सुबह अचानक से खबर आती है कि 89 साल के धर्मेन्द्र का निधन हो गया है और उन्होंने ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। तुरंत ही धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर आकर इसका खंडन कर दिया। अब धर्मेन्द्र की पत्नी और मथुरा से भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी का रिएक्शन भी सामने आया है। उन्होंने धर्मेन्द्र के निधन की खबर चलाने के लिए मीडिया को फटकार लगाई है।

धर्मेन्द्र के निधन की अफवाह पर हेमा मालिनी को आया गुस्सा

हेमा मालिनी ने धर्मेन्द्र के निधन की झूठी खबर चलाने के लिए मीडिया को फटकार लगाई है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, “जो हो रहा है, वह माफ़ी के लायक नहीं है। जिम्मेदार चैनल उस इंसान के बारे में ऐसी खबर कैसे फैला सकते हैं, जिसका इलाज चल रहा है और जो ठीक हो रहा है। यह बेहद अपमानजनक और गैर जिम्मेदाराना है। कृपया परिवार और उसकी गोपनीयता की जरूरत का उचित सम्मान दीजिए।”

ईशा देओल ने मीडिया को बताया अति उत्साही

हेमा से पहले उनकी बेटी ने भी मीडिया को निशाने पर लिया था। उन्होंने अपने पापा की मौत की झूठी खबर देखकर इंस्टाग्राम के जरिए मीडिया को अति उत्साही बताया था और उनसे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करने की गुजारिश की थी। (पढ़ें पूरी खबर)

यह भी पढ़ें : Dharmendra Health Update: अस्पताल में सेलेब्स का तांता, टेंशन में सनी, रोती दिखीं अमीषा

परिवार को धर्मेन्द्र की एक बेटी के आने का इंतज़ार

इस बीच खबर यह भी आ रही है कि देओल परिवार अभी धर्मेन्द्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर की बड़ी बेटी अजीता देओल के आने का इंतजार कर रहा है, जो अमेरिका में रहती हैं। वे पेशे से साइकोलॉजी की टीचर हैं और उनकी शादी इंडियन-अमेरिकी डेंटिस्ट किरण चौधरी से हुई है। धर्मेन्द्र-प्रकाश की दूसरी बेटी विजेता दिल्ली में सेटल है, जिसकी शादी विवेक गिल से हुई है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रणवीर सिंह की लास्ट 6 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल, ब्लॉकबस्टर से ज्यादा लगाई फ्लॉप की लाइन
DDLJ के 30 साल: लंदन में शाहरुख-काजोल ने ‘राज-सिमरन’ की प्रतिमा का किया अनावरण