
89 साल के धर्मेंद्र को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 10-12 अस्पताल में रहने के बाद बुधवार को उन्हें डिस्चार्ज किया गया। अब उनका इलाज जुहू वाले बंगले पर चल रहा है। अस्पताल से डॉक्टर लगातार उनका चेकअप करने घर आ रहे हैं। इसी बीच पति के सही सलामत घर पहुंचने के बाद हेमा मालिनी का पहला रिएक्शन सामने आया है। हेमा ने पति की हेल्थ अपडेट देते हुए उन लोगों का शुक्रिया किया, जिन्होंने धर्मेंद्र के ठीक होने की प्रार्थना की। आपको बता दें कि हेमा, धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं।
हेमा मालिनी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र की हेल्थ के बारे में बात की। उन्होंने कहा- 'मेरे लिए ये आसान वक्त नहीं है। धरमजी की हेल्थ हम सभी के लिए बहुत मायने रखती है। उनके बच्चे सोए तक नहीं हैं। मैं कमजोर नहीं पड़ सकती हूं क्योंकि मुझपर बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं, लेकिन मैं खुश हूं कि वो घर पर वापस आ गए हैं। हमारी चिंता खत्म हुई कि कम से कम वो अस्पताल से बाहर आ गए हैं। उन्हें अपने प्यार करने वाले लोगों के आस-पास रहने की जरूरत है बाकी सब ऊपर वाले के हाथ में है।' ब्रीच कैंडी अस्पताल में धर्मेंद्र का इलाज करने वाले डॉ. प्रतित समदानी ने बताया कि उनका इलाज चिकित्सकीय देखरेख में घर पर ही जारी रहेगा। बता दें कि बुधवार शाम हेमा बेटी ईशा देओल के साथ पति को देखने उनके घर पहुंची थी।
ये भी पढ़ें... पिता धर्मेंद्र की बिगड़ी तबीयत के बीच मीडिया पर फूटा सनी देओल का गुस्सा, देखें VIDEO
आपको बता दें कि इलाज के दौरान धर्मेंद्र की मौत की खबर 2 बार उड़ी थी। इससे भी हेमा मालिनी काफी नाराज हुई थी। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए सबको फटकार लगाते हुए कहा था कि जो कुछ भी हो रहा या चल रहा है वो माफी का लायक नहीं है। कैसे जिम्मेदार चैनल किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबरें फैला रहे हैं, जिसका इलाज चल रहा और रिकवर हो रहा है। ये असम्मानजनक और गैर-जिम्मेदाराना बिहेवियर हैं। बात धर्मेंद्र का वर्कफ्रंट की करें तो वे इस उम्र में भी फिल्मों में एक्टिव हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म इक्कीस है, जो 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मूवी में अमिताभ बच्चन का नाती अगस्त्य नंदा लीड रोल में हैं। धर्मेंद्र आखिरी बार फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आए थे, जो 2024 में रिलीज हुई थी।
ये भी पढ़ें... Dharmendra की पहली पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल, बेटे सनी ने संभाला, लीक हुआ VIDEO
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।