पिता धर्मेंद्र की बिगड़ी तबीयत के बीच मीडिया पर फूटा सनी देओल का गुस्सा, देखें VIDEO

Published : Nov 13, 2025, 11:28 AM ISTUpdated : Nov 13, 2025, 12:43 PM IST
सनी देओल

सार

Sunny Deol Viral Video: अस्पताल से डिस्चार्ज हुए धर्मेंद्र के घर के बाहर पैपराजी के जमावड़े पर सनी देओल भड़क गए। उन्होंने प्राइवेसी का सम्मान न करने पर फोटोग्राफर्स को जमकर फटकार लगाई और शर्म करने को कहा।

बॉलीवुड के हीमैन यानी धर्मेंद्र मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर आ गए हैं। उनका इलाज अब घर पर ही चल रहा है। धर्मेंद्र की बिगड़ी तबीयत के बीच उनका परिवार बार-बार प्राइवेसी को लेकर मीडिया और पैप्स से अनुरोध कर रहा है, लेकिन पैपराजी लगातार उनके घर के बाहर ही खड़े हैं और हर पल को कैमरे में कैद कर रहे हैं। ऐसे में सनी देओल का इन पैपराजी पर गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने घर से बाहर आकर वहां मौजूद पैपराजी को खूब खरी खोटी सुनाई। यह उनके पिता धर्मेंद्र को अस्पताल से छुट्टी मिलने और घर वापस लाए जाने के ठीक एक दिन बाद हुआ।

सनी देओल ने पैपराजी को खुनाई खरी खोटी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में, सनी गुस्से में अपने घर से बाहर निकलते हैं और बाहर जमा फोटोग्राफर्स के सामने हाथ जोड़ते हुए कहते हैं, ‘आप लोगों को शर्म आनी चाहिए...आपके घर में मां-बाप हैं, बच्चे हैं…वीडियो लिए जा रहे हो.. शर्म नहीं आती।’ सनी का यह गुस्सा कई दिनों तक फोटोग्राफरों द्वारा परेशान किए जाने के बाद सामने आया है। पहले जब वो और उनका परिवार ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में धर्मेंद्र से मिलने गए थे, और बाद में बुधवार को जब दिग्गज अभिनेता वापस लौटे तो उनके घर के आसपास भी फोटोग्राफर्स ने उन्हें परेशान कर दिया। ऐसे में सनी देओल की यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जहां कुछ लोग सनी के सपोर्ट में उतर आए हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि मीडिया अपना काम कर रही है।

 

ये भी पढ़ें..

Dharmendra Health Update: घर में कैसे हो रहा धर्मेंद्र का इलाज? क्या-क्या व्यवस्था की गई

'धरम शायर हो सकता नहीं', जब Dharmendra की शायरी सुन अमिताभ रह गए शॉक्ड

धर्मेंद्र के निधन की उड़ी थी झूठी अफवाह

धर्मेंद्र के निधन की खबरें हाल ही में सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई थीं। हालांकि, इन अफवाहों पर उनकी बेटी ईशा देओल ने विराम लगाते हुए स्पष्ट किया कि यह खबर पूरी तरह झूठी है। ईशा ने बताया कि उनके पिता की तबीयत स्थिर है और वे धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 Teaser: सनी देओल फिर गदर मचाने को तैयार, इस दिन आएगा फिल्म का टीजर
क्या करते हैं कार्तिक आर्यन की बहन के पति? जानिए उनके जीजा के बारे में सबकुछ