Dharmendra की पहली पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल, बेटे सनी ने संभाला, लीक हुआ VIDEO

Published : Nov 13, 2025, 11:55 AM ISTUpdated : Nov 13, 2025, 12:21 PM IST
Dharmendra Viral Video

सार

Dharmendra health update के मुताबिक, 89 वर्षीय ही-मैन को सांस लेने की दिक्कत के बाद हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। अब डिस्चार्ज कर घर पर ट्रीटमेंट चल रहा है। वायरल वीडियो में परिवार भावुक, पत्नी प्रकाश कौर रोती दिखीं, सनी देओल संभालते दिखे।

बॉलीवुड के दिग्गज स्टार धर्मेंद्र बीमार हैं और उनका इलाज चल रहा है। हालांकि, उनके फैमिली वाले उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर घर ले गए हैं और आगे का ट्रीटमेंट घर पर ही दिया जा रहा है। इस बीच 89 साल के सुपरस्टार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अस्पताल के बेड पर लेते हुए हैं और उन्हें आसपास काफी सारी मशीनें दिखाई दिखाई दे रही हैं। धर्मेंद्र के परिवार वालों ने उन्हें घेरा हुआ है और सभी के चेहरों पर चिंता की लकीरें दिखाई दे रही हैं। खासकर धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर इस वीडियो में एकदम टूटी नज़र आ रही हैं। वे रोये जा रही हैं और उनके बड़े बेटे सनी उन्हें संभाल रहे हैं।

धर्मेंद्र के फैन्स मांग रहे सलामती की दुआ

धर्मेंद्र का वीडियो एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, वीडियो देखने के बाद कई अन्य इंटरनेट यूजर्स ने इस यूजर को फटकार लगाई है। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "आप किसी की प्राइवेसी का उलंघन कर रहे हैं। यह उनका पर्सनल स्पेस है। आपको यह रिकॉर्ड नहीं करना चाहिए।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "यह शेयर करने के लिए आपको शर्म आनी चाहिए।" हालांकि, ज्यादातर यूजर्स वीडियो देखने के बाद धर्मेंद्र की सलामती की दुआ मांग रहे हैं। जैसे कि एक यूजर ने लिखा है, "अल्लाह पाक खैर करे सर ठीक हो जाएं।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "भगवान आपकी उम्र बहुत लंबी करे।" एक यूजर ने लिखा है, "किसी अपने को इस हालत में देखना बहुत दर्द भरा होता है। मैं इस दर्द को जानती हूं। मैंने अपने पापा को खोया है।"

यह भी पढ़ें : Dharmendra Health Update: घर में कैसे हो रहा धर्मेंद्र का इलाज? क्या-क्या व्यवस्था की गई

 

यह भी पढ़ें : Dharmendra के निधन की अफवाह पर भड़कीं हेमा मालिनी, बोलीं- जो हो रहा, वो माफ़ी लायक नहीं

घर पर चल रहा धर्मेंद्र का इलाज

10 नवम्बर को मीडिया में अचानक से ऐसी खबरें आई थीं कि ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती धर्मेंद्र की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। हालांकि, परिवार ने उनकी हालत स्थिर बताई थी। 11 नवम्बर की सुबह अचानक से उनकी मौत की झूठी खबर मीडिया में फैली, जिसका उनकी बेटी ईशा देओल और दूसरी पत्नी हेमा मालिनी ने खंडन कर दिया था। 12 नवम्बर की सुबह धर्मेंद्र की फैमिली ने उन्हें डिस्चार्ज कराया और घर पर ही उनका ट्रीटमेंट कराने का फैसला लिया। धर्मेंद्र के घर को ICU में तब्दील कर दिया गया है, जहां नर्स और डॉक्टर्स उनका ध्यान रख रहे हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

क्या करते हैं कार्तिक आर्यन की बहन के पति? जानिए उनके जीजा के बारे में सबकुछ
Akhanda 2 Postponed: ऐसा क्या हुआ कि रिलीज से 24 घंटे पहले पोस्टपोन हुई 'अखंड 2'?