Dharmendra Health Update: सांस लेने में तकलीफ, ICU में भर्ती, कैसी है ही-मैन की हालत?

Published : Nov 01, 2025, 01:38 PM IST
Dharmendra In ICU

सार

ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो Dharmendra ICU में भर्ती हैं। 89 वर्षीय अभिनेता को सांस लेने में तकलीफ हुई थी। डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है, पैरामीटर सामान्य हैं। फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है और परिवार साथ है।

Dharmendra In ICU: धर्मेन्द्र की सेहत को लेकर अब नई जानकारी सामने आई है। जहां कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि वे रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल गए थे और इसी सिलसिले में वहां ठहरे हुए हैं तो वहीं एक एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट ने दावा किया है कि असल में धर्मेन्द्र को सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल ले जाया गया था। कथिततौर पर बीते 5 दिन से धरम पाजी हॉस्पिटल में एडमिट हैं। अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और कहा जा रहा है कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है।

धर्मेन्द्र अस्पताल में भर्ती क्यों हुए?

शुक्रवार रात एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट विक्की लालवानी ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में धर्मेन्द्र की तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया और लिखा, "धर्मेन्द्र को सांस लेने तकलीफ हुई और आइसीयू में भर्ती कराया गया। हालांकि, मीडिया में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि सुपरस्टार धर्मेन्द्र को ब्रीच कैंडी में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्योंकि वे नियमित जांच कराना चाहते थे। लेकिन यहां स्थिति थोड़ी अलग है।"

अब कैसी है धर्मेन्द्र की हालत?

पत्रकार ने आगे लिखा है, "मैंने ब्रीच कैंडी अस्पताल में फोन किया और संबंधित इंसान ने कहा कि 'धर्मेन्द्र को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया था। वे आईसीयू में हैं और फिलहाल सो रहे हैं।' जब मैंने पूछा कि चिंता कि कोई बात तो नहीं तो उन्होंने कहा, 'नहीं, फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है। उनकी हालत स्थिर है। उनके पैरामीटर सही है। उनकी हार्ट रेट 70 है। ब्लड प्रेशर 140 बाय 80 है। उनकी यूरिन ठीक से बन रही है।' जब हमने पूछा कि धर्मेन्द्र को क्यों भर्ती कराया गया तो उन्होंने बताया कि, उन्हें सांस लेने तकलीफ हो रही थी। वे अभी ICU में हैं।' हम धरम जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।"

धर्मेन्द्र 89 की उम्र में भी फिट

89 साल के धर्मेन्द्र खुद को हमेशा फिट मानते हैं और खुशमिजाजी से जिंदगी जीते हैं। इसी साल NDTV से एक बातचीत के दौरान उनकी आंख की सर्जरी हुई थी, तब उन्होंने डिस्चार्ज होने के बाद दिल छूने वाला मैसेज दिया था। धर्मेन्द्र ने पैपराजी से बातचीत में में कहा, "मैं स्ट्रॉन्ग हूं। अभी भी धर्मेन्द्र में बहुत दम है। अभी भी जान रखता हूं। मेरी आंख ऑय ग्राफ्ट हो गई है। मैं स्ट्रॉन्ग हूं। लव यू, मेरी ऑडियंस, मेरे फैन्स।"

यह भी पढ़ें : Punjabi Jat Dharmendra एक दिन में पी गए 12 बोतल शराब, क्या है वो रोचक किस्सा?

वर्क फ्रंट की बात करें तो धर्मेन्द्र को इसी साल दिसंबर में रिलीज होने जा रही फिल्म 'इक्कीस' में देखा जाएगा, जिसमें अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा लीड रोल कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Ramayan Universe की अगली फिल्म में सनी देओल की एंट्री, कैसा होगा रोल हुआ खुलासा
कौन है ये Dhurandhar एक्टर, 6 साल साथ रहा-2 बच्चे पैदा किए अब की GF से सगाई