Dharmendra की आखिरी फिल्म के लिए बेटों सनी-बॉबी की खास तैयारी, जो कर देगी इमोशनल

Published : Dec 26, 2025, 09:33 AM IST
Dharmendra Last Film

सार

Dharmendra Last Film. धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' 1 जनवरी 2026 को रिलीज होगी, जो सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल बायोपिक है। डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने बताया धर्मेंद्र ने फर्स्ट हाफ देखा। फैमिली ने अभी तक फिल्म नहीं देखी। 

सुपरस्टार धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं हैं। लेकिन वे अपनी शानदार फिल्मों की विरासत छोड़ गए हैं। बड़े पर्दे पर दर्शक आखिरी बार उन्हें अपकमिंग फिल्म 'इक्कीस' में देख सकेंगे। निधन से पहले धर्मेंद्र ने यह फिल्म शूट की थी, जो 1 जनवरी 2026 को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में उन्हें अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के पिता के रोल में देखा जाएगा। धरम जी के बेटे सनी देओल और बॉबी देओल उनकी इस आखिरी फिल्म को सपोर्ट कर रहे हैं और इसे यादगार बनाने के लिए उन्होंने खास तैयारी की है।

धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म के लिए सनी-बॉबी का स्पेशल इवेंट

रिपोर्ट्स के मुताबक, सनी देओल और बॉबी देओल ने अपने पिता की अंतिम फिल्म 'इक्कीस' के लिए मुंबई में स्पेशल इवेंट प्लान किया है। वे मुंबई में 'इक्कीस' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखने जा रही है, जो इसी हफ्ते हो सकती है। माना जा रहा है कि इस इवेंट में पहली बार वह मौका भी आ सकता है, जब वे अपने पापा के निधन के बाद उनके बारे में मीडिया से बात करेंगे। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि 24 नवम्बर 2025 को 89 साल के धर्मेंद्र का उम्र संबंधी दिक्कतों के चलते निधन हो गया था।

निधन से पहले धर्मेंद्र ने देखी थी 'इक्कीस'

ANI को दिए एक इंटरव्यू में 'इक्कीस' के डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने खुलासा किया कि धर्मेंद्र ने इक्कीस का फर्स्ट हाफ देख लिया था। उस वक्त उनकी सेहत ठीक नहीं थी। वे कहते हैं, "मैं उनसे अक्टूबर में मिला था। उस वक्त वे ठीक थे। लेकिन बहुत ज्यादा ठीक नहीं थे। उन्होंने फिल्म (इक्कीस) का फर्स्ट हाफ देखा था और सेकंड हाफ का इंतज़ार कर रहे थे। मैं चाहता था कि वे पूरी फिल्म देखें। लेकिन यह हो नहीं सका। अब वे यहां नहीं हैं, जो अपने किए हुए काम और लोगों द्वारा मिलने वाली सराहना को एन्जॉय कर सकें। हमें इस बात का अफ़सोस है।"

धर्मेंद्र की फैमिली ने अभी तक नहीं देखी फिल्म

'इक्कीस' का निर्माण दिनेश विजान ने अपने बैनर मैडॉक फिल्म्स से किया है। दिनेश की मानें तो अभी तक धर्मेंद्र के फैमिली मेंबर्स ने 'इक्कीस' नहीं देखी है। इनमें उनकी दोनों पत्नियां प्रकाश कौर और हेमा मालिनी के अलावा उनके बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता देओल, अजेता देओल, ईशा देओल और अहाना देओल भी शामिल हैं। बकौल विजान, "मुझे लगता है कि वे (फैमिली मेंबर्स) बस (फिल्म देखकर) रोएंगे। काश हमारे बच्चे भी हमसे उतना ही प्यार करते, जितना उनके बच्चे उनसे करते हैं। उन्हें देखकर दुख हुआ। लेकिन यह खूबसूरत भी था। क्योंकि आपको अपने पिता से ऐसे ही प्यार करना चाहिए।"

अपकमिंग फिल्म 'इक्कीस' की कहानी क्या है?

श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी 'इक्कीस' की कहानी परमवीर चक्र से सम्मानित सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की जिंदगी पर आधारित है। अरुण ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान अदम्य साहस का परिचय देते हुए महज 21 साल की उम्र में देश के लिए अपनी जान दे दी थी। फिल्म में अगस्त्य नंदा उनका किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में धर्मेंद्र और अगस्त्य के अलावा जयदीप अहलावत, सिमर भाटिया और दीपक डोबरियाल जैसे कलाकारों की भी अहम् भूमिका है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Boxing Day: धर्मेंद्र, सनी और बॉबी ने बरसाए दनादन पंच, इन 5 फिल्मों में दिखी रिंग की जंग
Ranbir और आलिया भट्ट ने फैमिली संग मनाया Christmas, देखें वायरल pics