87 साल के धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे आमिर खान, ही मैन ने मिस्टर परफेक्शनिस्ट के साथ PHOTOS शेयर कर कही ये बात

Published : Aug 16, 2023, 10:45 AM IST
Dharmendra

सार

सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें आमिर खान और उनके बेटे धर्मेंद्र के साथ नजर आ रहे हैं। इस फोटो को देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से धर्मेंद्र ने सभी का दिल जीत लिया है। धर्मेंद्र अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं और उनके साथ अपनी लाइफ की सभी चीजें शेयर करते रहते हैं। इस बीच धर्मेंद्र ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो आमिर खान के साथ नजर आ रहे हैं। अब दो सुपरस्टार्स को एक फ्रेम में देखने के बाद दोनों के फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

आमिर खान के बेटे भी धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे

आमिर ने खुद धर्मेंद्र के घर पर जाकर उनसे उनका हालचाल लिया है। धर्मेंद्र ने जो फोटो शेयर की है, उसमें आमिर अपने बेटे आजाद और बॉबी देओल के साथ नजर आ रहे हैं। इस फोटो में धर्मेंद्र चेक शर्ट और सिर पर टोपी पहने हुए नजर आ रहे हैं। आमिर खान ब्लैट-टी शर्ट और डेनिम कैरी किया हुआ है। वहीं, बॉबी देओल कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं। धर्मेंद्र ने इस फोटो को शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘आमिर और उसके प्यारा बेटे के साथ आज बहुत ही प्यारी मुलाकात हुई। यादों की बारात।’

 

अब इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग आमिर खान और सनी देओल को एक साथ एक फ्रेम में देखने की भी मांग कर रहे हैं।

आमिर खान-धर्मेंद्र का वर्कफ्रंट

फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने के बाद आमिर ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया है। वहीं धर्मेंद्र हाल ही में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आए छे। इस फिल्म में उनके दादा जी के रोल को खूब पसंद किया जा रहा है। आपको बता दें धर्मेंद्र की सुपरहिट फिल्म 'यादों की बारात' में आमिर चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में नजर आए थे। इस रोल में लोगों ने आमिर को खूब पसंद किया था।

और पढ़ें..

बॉलीवुड की 8 फिल्मों के वो डायलॉग्स जिन्हें सुन इस Independence Day भर जाएगी आपमें देशभक्ति

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 6: रणवीर सिंह की फिल्म बनी कैश मशीन, अब 250 CR से निकली आगे
क्या Dhurandhar है रणवीर सिंह की सबसे बड़ी हिट? देखें 7 फिल्मों के वीकएंड आंकड़े