Gadar 2: मंडे टेस्ट में जबरदस्त नंबरों से पास हुई सनी देओल की मूवी, इस ब्लॉकबस्टर का रिकॉर्ड खतरे में

Published : Aug 15, 2023, 10:35 AM ISTUpdated : Aug 15, 2023, 10:42 AM IST
Gadar 2 Scores Biggest Monday Collection

सार

Gadar 2 Scores Biggest Monday Collection.सनी देओल की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचाए हुए है। इसी बीच फिल्म की कमाई के चौथे दिन के आंकड़े सामने आए हैं। इन आंकड़ों को देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म मंडे टेस्ट शानदार नंबरों से पास हो गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) ने अपनी रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका करना शुरू कर दिया था। फिल्म ने ओपनिंग डे के साथ ही जबरदस्त कमाई कर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। इतना ही नहीं फिल्म ने अपनी 3 दिन की कमाई से कई बिग हिट्स और ब्लॉकबस्टर फिल्मों को मात दे दी। अब फिल्म के मंडे टेस्ट को लेकर बात हो रही है और कहा जा रहा है कि गदर 2 ने सोमवार को ऐसी कमाई की है, जिससे साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 का रिकॉर्ड खतरे में पड़ गया है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने सोमवार को करीब 40 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म का चौथे दिन का कलेक्शन उसकी पहले दिन की कमाई के बराबर ही है।

गदर 2 ने सोमवार को कमाए इतने करोड़

रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने सोमवार को भी अच्छी कमाई की। हालांकि, रविवार के मुकाबले फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखी गई, लेकिन फिर भी कलेक्शन के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, वो भी अच्छे खासे हैं। खबरों की मानें तो फिल्म ने सोमवार को 38 से 40 करोड़ रुपए के बीच का कलेक्शन किया है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि गदर 2 के सोमवार के कलेक्शन के आगे कई बड़ी फिल्में छोटी नजर आ रही हैं। बता दें कि गदर 2 ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 40 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, रविवार को फिल्म की कमाई में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला। फिल्म ने 52 करोड़ का बिजनेस किया, जो अपने आपमें एक रिकॉर्ड है। सोमवार का कलेक्शन मिलाकर फिल्म ने 4 दिन में 173 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म 15 अगस्त को 200 करोड़ के क्लब में एंट्री मार लेगी।

इन हिंदी फिल्मों का ऐसा रहा सोमवार

आपको बता दें कि रिलीज के बाद पहले सोमवार को सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 (हिंदी) के पास है। इस फिल्म ने अपने पहले सोमवार को 40.25 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। इसके बाद दूसरे नंबर पर सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है है, जिसने 36 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं, तीसरे नंबर पर अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 है, जिसने 34 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। यदि हिंदी फिल्मों के टॉप 10 ओपनिंग कलेक्शन पर नजर डाले तो 4 फिल्में ऐसी है, जिसने 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था और 5 फिल्में ऐसी है जिसने 40 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।

200 करोड़ के क्लब में शामिल होगी गदर 2

मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो गदर 2 स्वतंत्रता दिवस के दिन 200 करोड़ के क्लब में एंट्री ले लेगी। सामने आ रहे आंकड़ों पर नजर डाले तो फिल्म के करीब 1.2 मिलियन्स टिकिट बिके है और इससे मूवी ने 30 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म गदर 2 में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और मनीष वाधव लीड रोल में है।

ये भी पढ़ें...

सनी देओल की Gadar 2 ने तोड़े BOX OFFICE के ये 8 धांसू रिकॉर्ड

कौन है एल्विश यादव जिसने ऐन मौके पर बदला Bigg Boss OTT गेम, पलटी बाजी

इन 8 एक्टर्स ने रियल हीरो को पर्दे पर उतारा, दुश्मनों के छुड़ाए छक्के

Gadar 2 की सक्सेस के नशे में चूर सनी देओल ने की गलत हरकत, देखें PHOTOS

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 6: रणवीर सिंह की फिल्म बनी कैश मशीन, अब 250 CR से निकली आगे
क्या Dhurandhar है रणवीर सिंह की सबसे बड़ी हिट? देखें 7 फिल्मों के वीकएंड आंकड़े