हेमा नहीं इनपर आया था धर्मेंद्र का दिल, हसीना के पति ने बदला लेने खेला गंदा खेल

Published : Aug 25, 2024, 04:35 PM IST
dharmendra affairs

सार

गुजरे जमाने के हीरो धर्मेंद्र को लेकर अक्सर बातें होती रहती हैं। दरअसल, धर्मेंद्र हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। इसी मौके पर आपको उनके एक अफेयर के बारे में बता हैं जो हेमा मालिनी से शादी करने से पहले चर्चा में रहा था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. वेटरन एक्टर धर्मेंद्र ( Dharmendra) का जब भी जिक्र होता है तो फिल्मों और एक्टिंग करियर से ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ पर बातें होती हैं। एक बार फिर धर्मेंद्र चर्चा में हैं और इस बार उनके एक ऐसे अफेयर को लेकर चर्चा हो रही है, जो हेमा मालिनी (Hema Malini) से शादी करने से पहले सुर्खियों में रहा था। ऐसी अफवाह थी कि धर्मेंद्र एक शादीशुदा एक्ट्रेस के साथ रिश्ते में थे। दोनों की लव स्टोरी खूब सुर्खियों में रही, लेकिन अचानक दोनों के बीच रिश्ता खत्म हो गया। डीएनए इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो ये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि मीना कुमारी (Meena Kumari) थीं।

ऐसे हुई थी धर्मेंद्र-मीना कुमारी की मुलाकात

आपको बता दें कि जब धर्मेंद्र ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा, तब मीना कुमारी पहले से ही सुपरस्टार थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो जब वह पहली बार एक्ट्रेस से मिले तो उनके दीवाने हो गए थे। दोनों की मुलाकात फिल्म पूर्णिमा के सेट पर हुई थी। बताया जाता है कि उस दौरान मीना कुमारी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी परेशानियों का सामना कर रही थीं। ऐसे में उन्हें धर्मेंद्र का सपोर्ट मिला था।

मीना कुमारी ने बनाया धर्मेंद्र का करियर

खबरों की मानें तो धर्मेंद्र का करियर बनाने में मीना कुमारी का बहुत बड़ा हाथ रहा है। मीना ने अपनी फिल्मों में धर्मेंद्र को हीरो लेने के लिए मेकर्स पर दबाव डाला था। कुछ ही समय में धर्मेंद्र और मीना कुमारी की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री लाखों दिल पर राज करने लगी थी। इसके बाद दोनों की डेटिंग की अफवाहों भी उड़ी। मीना कुमारी की मदद धर्मेंद्र सुपरस्टार बन गए और इसके बाद उन्होंने मीना से दूरी बनाना शुरू कर दी। रिपोर्ट्स की मानें तो धर्मेंद्र की बेवफाई ने मीना का दिल तोड़ दिया था।

अफेयर की अफवाह मीना कुमारी की पति के कानों तक पहुंची

धर्मेंद्र के साथ मीना कुमारी के अफेयर की खबरें बी-टाउन की सुर्खियां बनी। अफेयर की खबर मीना की पति कमाल अमरोही के कानों तक भी पहुंची। सुनते ही कमाल अमरोही आगबबूला हो गए थे। कहा जाता है कि उन्होंने धर्मेंद्र से बदला लेने की कसम खाई थी। उन्होंने अपनी ये कसम फिल्म रजिया सुल्तान के जरिए पूरी की थी। मीडिया की कई रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि मीना कुमारी के पति कमाल अमरोही ने फिल्म रजिया सुल्तान में धर्मेंद्र और उनकी पत्नी हेमा मालिनी को कास्ट करने के बाद अपना बदला लिया। फिल्म में हेमा ने रजिया सुल्तान की भूमिका निभाई तो धर्मेंद्र को उनके गुलाम जमाल-उद-दीन याकूत की भूमिका में लिया गया। इस पूरी फिल्म में धर्मेंद्र का चेहरा काला दिखाया गया था।

1980 में की थी धर्मेंद्र-हेमा मालिनी ने शादी

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी को साथ काम करते-करते प्यार हो गया। धर्मेंद्र शादीशुदा और 4 बच्चों के पिता थे, वे पत्नी को तलाक देकर हेमा से शादी करना चाहते थे। हालांकि, उनकी पत्नी प्रकाश कौर ने तलाक देने से मना कर दिया था। जिद पर अड़े धर्मेंद्र ने धर्म बदलकर हेमा से शादी की थी। कपल की 2 बेटियां हुई ईशा और आहना देओल। बता दें कि धर्मेंद्र के 6 बच्चें हैं- सनी देओल, बॉबी देओल, अजेयता, विजेयता, ईशा और आहना।

ये भी पढ़ें...

कौन है प्रियंका चोपड़ा की होने वाली भाभी? क्यों हो रही PC से तुलना

BOX OFFICE पर स्त्री 2 का बवाल, SRK-सलमान-रणबीर की मूवीज को ऐसे पछाड़ा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग