कम उम्र में घर से भागीं, 1 टाइम खाया खाना, फिर ऐसे बनीं बॉलीवुड की क्वीन कंगना

कंगना रनोट ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है, लेकिन इसके लिए उन्हें कड़ा संघर्ष करना पड़ा। 16 साल की उम्र में घर से भागकर दिल्ली और फिर मुंबई तक का सफ़र, जानिए उनकी कहानी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनोट ने खुद के दम पर इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। हालांकि, उन्होंने इसके लिए अपने करियर में काफी स्ट्रगल किया। उनका जन्म 1986 को हिमाचल प्रदेश के मंडी गांव में हुआ था। इसके बाद पढ़ाई पूरी होने के बाद उनके पिता चाहते थे कि वो डॉक्टर बनें, लेकिन कंगना एक्टिंग करना चाहती थीं। ऐसे में वो 16 साल की उम्र से अपने घर सा भागकर अपना नाम बनाने के लिए दिल्ली आ गई थीं।

मुंबई आकर इस शख्स ने किया कंगना रनोट को परेशान

Latest Videos

कंगना ने दिल्ली आने के बाद थिएटर ज्वाइन किया। इसके बाद वो अपना सपना पूरा करने के लिए मुंबई आईं। इस दौरान उनकी फैमली ने उन्हें सपोर्ट नहीं किया और ऐसे में उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा था। इस वजह से उन्हें पैसों की भी काफी दिक्कत होती थी, जिस वजह से कंगना ने कई बार रेलवे स्टेशन पर 1 टाइम खाना खाकर अपने दिन गुजारे। इन दौरान आदित्य पंचोली ने उनकी मदद की थी। ऐसे में कंगना भी उन्हें काफी खास मानने लगी थीं, लेकिन फिर आदित्य ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया। यहां तक की उन्हें अपने फ्लैट में भी बंद कर दिया। फिर जैसे तैसे वहां से निकलकर कंगना पुलिस के पास गई और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

 

कंगना ने ऐसे किया बॉलीवुड में डेब्यू

हालांकि, कंगना ने हार नहीं मानी और ऑडीशन देती रहीं। इस दौरान अनुराग बसु की नजर उन पर पड़ी, लेकिन जब उन्हें कंगना की एज पता चली, तो उन्होंने कंगना को छोटी कहकर मना कर दिया। वहीं हार मानकर कंगना भी वापस दिल्ली चली गईं। फिर दिल्ली पहुंचने के बाद कंगना के पास अनुराग बसु का फोन आया और उन्होंने कंगना को फिल्म 'गैंगस्टर' ऑफर कर दी और यह हिट हो गई। इसके बाद कंगना ने अपने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार कई हिट फिल्मों में काम किया।

आपको बता दें कंगना ने अपने करियर में 'क्वीन', 'कृष 3', 'तनु वेड्स मनु', 'राज: द मिस्ट्री', 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई', 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स', जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।

और पढ़ें..

इधर फिल्में FLOP, उधर अक्षय कुमार को झटका, जानें WELCOME 3 को लेकर नया ड्रामा

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpak Express Accident : Jalgaon ट्रेन हादसे पर आया रेलवे का सबसे पहला बयान, जानें आगे क्या होगा
अफवाह, ट्रेन से कूदे लोग और ... डरा देगा पुष्पक एक्सप्रेस का ये हादसा । Pushpak Express Accident
White House: 132 कमरे, ओवल ऑफिस और अंडरग्राउंड कमांड सेंटर, बेहद खास है डोनाल्ड ट्रंप का घर
'चिमटे से होगी पिटाई' आखिर महाकुंभ में ऐसा क्या हो रहा जिस पर नाराज हैं साधु-संत, दे दी चेतावनी
महाकुंभ 2025: कैबिनेट के साथ बोट पर सवार हुए CM Yogi, साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना