इधर फिल्में FLOP, उधर अक्षय कुमार को झटका, जानें WELCOME 3 को लेकर नया ड्रामा

Published : Aug 25, 2024, 02:45 PM ISTUpdated : Aug 25, 2024, 02:46 PM IST
akshay kumar film welcome to the jungle

सार

akshay kumar film welcome to the jungle. मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म वेलकम टू द जंगल डिब्बा बंद हो गई है। आपको बता दें कि फिल्म इसी साल 12 दिसंबर में रिलीज होनी है और इसके डायरेक्टर अहमद खान हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार के सितारें उनका साथ नहीं दे रहे हैं। लगातार बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्में एक के एक फ्लॉप हो रही है। इसी बीच अक्षय को झटका देने वाली एक खबर सामने आ रही है। बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म खेल खेल में डिजास्टर रही। इसके बाद वे फिल्म वेलकम टू द जंगल में नजर आने वाले हैं, लेकिन इस फिल्म को लेकर एक अपडेट सामने आया है, जिसे सुनकर मूवी की पूरी स्टारकास्ट को झटका लग सकता है। बताया जा रहा है कि वेलकम टू द जंगल डिब्बा बंद हो गई है। हालांकि, मेकर्स ने मूवी के बंद होने को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है।

वेलकम टू द जंगल के बंद होने को लेकर क्यों उठे सवाल

आपको बता दें कि अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म वेलकम टू द जंगल की घोषणा का एक वीडियो जियो स्टूडियोज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया था, जिसे अब हटा दिया गया है। इसके बाद से ही सवाल उठ रहे हैं कि फिल्म को बंद कर दिया गया है, जबकि मूवी की शूटिंग जोरों पर की जा रही थी। अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है फिल्म बंद हो गई है या फिर जियो स्टूडियोज ने फिल्म छोड़ दी है। इस खबर के बाद से अक्षय के फैन्स काफी निराश है। वैसे, आपको बता दें कि फिल्म पहले ही कई विवादों में रह चुकी हैं।

 

 

वेलकम की फ्रेंचाइजी है वेलकम 3

आपको बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम टू द जंगल 2007 में आई फिल्म वेलकम का तीसरा पार्ट है। पहले पार्ट में अक्षय लीड हीरो थे। इसमें उनके साथ कैटरीना कैफ, नाना पाटेकर, अनिल कपूर, परेश रावल, मल्लिका शेरावत, फिरोज खान लीड रोल में थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी। अनीस बज्मी ने फिल्म को 32 करोड़ में बनाया था और इसने 118 करोड़ का बिजनेस किया था। 2015 में आई वेलकम बैक ने बॉक्स ऑफिस पर 168.76 करोड़ का कलेक्शन किया। इसमें अक्षय की जगह जॉन अब्राहम लीड हीरो थे। फिल्म में अनिल कपूर, नाना पाटेकर, श्रुति हासन, शाइनी आहूजा, अंकिता श्रीवास्तव, डिंपल कपाड़िया, परेश रावल और नसीरुद्दीन शाह थे।

वेलकम टू द जंगल के बारे में

वेलकल फ्रेंचाइजी की वेलकम टू द जंगल में अक्षय कुमार की दोबारा एंट्री हुई है। इस फिल्म में भारी भरकम स्टारकास्ट है। इनमें अक्षय के साथ रवीना टंडन, लारा दत्ता, दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडीज, सुनील शेट्टी, परेश रावल, जैकी श्रॉफ, आफताब शिवदासानी, अरशद वारसी, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, दलेर मेहंदी, मीका सिंह, मुकेश तिवारी, जाकिर हुसैन, यशपाल शर्मा, सयाजी शिंदे सहित अन्य स्टार्स हैं। फिल्म में संजय दत्त भी थे, लेकिन फीस को लेकर हुए विवाद के बाद उन्होंने मूवी छोड़ दी।

अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्में

अक्षय कुमार की 2020 से एक के बाद एक फिल्में फ्लॉप हो रही है। उनकी फिल्म लक्ष्मी, बेल बॉटम, अतरंगी रे, बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षाबंधन, कठपुतली, रामसेतु, सेल्फी, मिशन रानीगंज, बड़े मियां छोटे मियां, सरफिरा और खेल खेल में फ्लॉप रही।

ये भी पढ़ें...

कौन है प्रियंका चोपड़ा की होने वाली भाभी? क्यों हो रही PC से तुलना

BOX OFFICE पर स्त्री 2 का बवाल, SRK-सलमान-रणबीर की मूवीज को ऐसे पछाड़ा

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 6: रणवीर सिंह की फिल्म बनी कैश मशीन, अब 250 CR से निकली आगे
क्या Dhurandhar है रणवीर सिंह की सबसे बड़ी हिट? देखें 7 फिल्मों के वीकएंड आंकड़े