कौन है सैफ अली खान की Race 4 में लीड हीरो, हुआ खुलासा, 2025 में आएगी मूवी

Published : Aug 25, 2024, 12:16 PM IST
saif ali khan film race 4

सार

saif ali khan film race 4. सैफ अली खान उस वक्त से लाइमलाइट में बने हुए जब से रेस 4 से सलमान खान को हटाकर उनकी एंट्री हुई है। अब खबर है कि फिल्म में एक और हीरो की एंट्री हुई है, जो लीड रोल में नजर आएगा और वो है सिद्धार्थ मल्होत्रा। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. रेस (Race) फ्रेंचाइजी सबसे पॉपुलर एक्शन-थ्रिलर सीरिज में से एक है, जिसे अब्बास मस्तान (Abbas Mustan) ने निर्देशित किया था। अब इस फ्रेंचाइजी की चौथी सीरिज को लेकर चर्चा हो रही है। हाल ही में खबर आई था कि फिल्म प्रोड्यूसर रमेश तौरानी (Ramesh Taurani) ने रेस 4 से सलमान खान (Salman Khan) को हटाकर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को लेने का फैसला किया है। रेस 4 में सैफ की एंट्री के साथ ही फैन्स का उत्साह दोगुना हो गया है। बता दें कि जहां सलमान की रेस 3 फ्लॉप रही थी, वहीं सैफ की रेस 1 और रेस 2 बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुईं थीं। इसी बीच रेस 4 (Race 4) को लेकर एक धांसू खबर सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म को लीड हीरो मिल गया है और वो है सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra)।

सबसे बड़ी एक्शन थ्रिलर Race फ्रेंचाइजी के बारे में

रेस फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2008 में हुई थी। फिल्म में सैफ अली खान के साथ बिपाशु बसु, अक्षय खन्ना, कैटरीना कैफ, अनिल कपूर, समीरा रेड्डी लीड रोल में थे। डायरेक्टर अब्बास मस्तान ने फिल्म को 46 करोड़ के बजट में बनाया था। इस सस्पेंस थ्रिलर मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 103.45 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिर 2013 में रेस 2 आई। इसमें सैफ अली खान के साथ जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, जैकलीन फर्नांडिज, अनिल कपूर और अमीषा पटेल लीड रोल में थे। इस फिल्म को भी अब्बास मस्तान ने ही डायरेक्ट किया था। 94 करोड़ के बजट में इस फिल्म ने 173.36 करोड़ का तगड़ा बिजनेस किया था।

FLOP रही सलमान खान की Race 3

2018 में आई रेस 3 में सबकुछ बदल गया। फिल्म से सैफ अली खान बाहर हो गए और सलमान खान की एंट्री हुई। फिल्म को अब्बास मस्तान की जगह रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया। फिल्म में सलमान के साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडीज, डेजी शाह, साकिब सलीम और फ्रेडी दारूवाला लीड रोल में थे। 180 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 303 करोड़ का बिजनेस किया लेकिन फिल्म को फ्लॉप कैटेगिरी में रखा गया।

अब रेस 4 की चर्चा

रेस 3 के फ्लॉप होने के बाद मेकर्स ने इसकी अगली फ्रेंचाइजी सैफ अली खान के साथ बनाने की सोची। हाल ही में घोषणा की गई थी कि रेस 4 में सैफ अली खान की धमाकेदार एंट्री हो गई हैं। अब खबर है कि इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा भी शामिल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ फिल्म में लीड रोल प्ले करेंगे। खबरों की मानें तो फिल्म की शूटिंग इसी साल नवंबर में शुरू हो सकती है। वहीं मूवी 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की अन्य स्टारकास्ट अभी फाइनल होना बाकी है।

सैफ अली खान-सिद्धार्थ मल्होत्रा का वर्कफ्रंट

बात सैफ अली खान के वर्कफ्रंट की करें तो वे लंबे समय से कोई हिट मूवी नहीं दे पाए हैं। आपको बता दें कि सैफ तेलुगु फिल्म देवरा से साउथ इंडस्ट्री में एंट्री कर रहे हैं। डायरेक्टर कोराताला शिवा की इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं। सैफ डायरेक्टर प्रियदर्शन की अपकमिंग थ्रिलर मूवी का भी हिस्सा हैं, जिसमें बॉबी देओल विलेन का रोल कर रहे हैं। बात सिद्धार्थ मल्होत्रा की करें तो शेरशाह के बाद उनकी कोई भी फिल्म हिट नहीं हुई है। उनकी पिछली फिल्म योद्धा भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।

ये भी पढ़ें...

BOX OFFICE पर स्त्री 2 का बवाल, SRK-सलमान-रणबीर की मूवीज को ऐसे पछाड़ा

10 कप कॉफी-दबाकर खाते हैं चिकन, सनी देओल का 1 फिटनेस सीक्रेट है शॉकिंग

प्यार में धोखा, की 2 शादी, 1 पति के इलाज ने किया इस एक्ट्रेस को कंगाल

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग