कौन है करन जौहर के जुड़वां बच्चों की मां? डायरेक्टर ने खुद दिया यह जवाब

करण जौहर ने अपनी बेटी रूही का एक वीडियो शेयर किया, जिस पर एक यूजर ने उनकी मां के बारे में सवाल किया। करन ने मजाकिया अंदाज़ में जवाब देते हुए कहा, 'फरदीनताशा मैं भी'। करन के इस जवाब की फैन्स तारीफ कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. करन जौहर अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं। वे उन्हें ट्रोल करने वालों को करारा जवाब देने से नहीं चूकते हैं। हाल ही में जब एक इंटरनेट यूजर ने उनसे उनके बच्चों की मां के बारे में सवाल किया तो उन्होंने करारा जवाब देकर उसकी बोलती बंद कर दी। करन जौहर के फैन्स भी उनके इस जवाब की तारीफ़ कर रहे हैं। दरअसल, करन ने अपनी बेटी रूही का वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह मोबाइल पर कोई गेम खेलती नज़र आ रही थी और जोर-जोर से बात कर रही थी। वीडियो के कैप्शन में करन ने लिखा, "रूही Vs सिरी।"

 

Latest Videos

 

करन जौहर ने इंटरनेट यूजर को दिया करारा जवाब

करन का वीडियो देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने इसके कमेंट बॉक्स में लिखा, "रूही की मां कौन है? क्या कोई मुझे बता सकता है? मैं कन्फ्यूज्ड हूं।" करन जौहर ने इस कमेंट पर रिप्लाई देते हुए मजाकिया अंदाज़ में लिखा , "फरदीनताशा मैं भी। आपके कन्फ्यूज्ड स्टेट के बारे में मुझे चिंता हो रही थी। इसलिए मुझे आपके उचित और प्रासंगिक प्रश्न का उत्तर देना पड़ा।" करन का जवाब पढ़कर इंटरनेट यूजर्स उनकी तारीफ़ कर रहे हैं। मसलन एक यूजर ने लिखा है, "बेहतरीन जवाब।" कुछ इंटरनेट यूजर्स ने रेड हार्ट इमोजी शेयर की है।

सेरोगेसी से हुआ करन जौहर के बच्चों का जन्म

52 साल के करन जौहर दो बच्चों यश और रूही के पिता हैं। उनकेजुड़वां बच्चों का जन्म फ़रवरी 2017 में सेरोगेसी से हुआ था। मुंबई के मसरानी हॉस्पिटल में बच्चों का जन्म हुआ। करन ने अपने बेटे का नाम अपने पिता (यश जौहर) के नाम पर रखा, जबकि बेटी का नाम रूही अपनी मां (हीरू) के नाम के अक्षरों को उलटा करते हुए रखा। वर्क फ्रंट की बात करें तो बतौर डायरेक्टर करन जौहर की पिछली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 2023 में रिलीज हुई थी। निर्माता के तौर पर उनकी पिछली फिल्म 'बैड न्यूज' जुलाई में रिलीज हुई थी।

और पढ़ें…

उसने कमरे में बुलाकर..., कौन है यह एक्ट्रेस, जिसने डायरेक्टर पर लगाया गंभीर आरोप

दूसरे शुक्रवार की 10 सबसे कमाऊ फ़िल्में, खान सुपरस्टार्स Top 5 से गायब

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 में जाने से पहले देख लें 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें, बदला सा है नजारा
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
पोर्न स्टार को दिए पैसे, क्या है Hush Money केस? डोनाल्ड ट्रंप को मिल सकती है सजा
कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS
महाकुंभ 2025 में गोवा जैसा रोमांच, जानें कहां और कैसे मिलेगा इस एडवेंचर का मजा । Mahakumbh 2025