'प्लीज रोल कर ले..', कंगना रनौत का खुलासा- फिल्म का ऑफर लेकर घर आए थे रणबीर कपूर

Published : Aug 24, 2024, 08:48 PM IST
Kangana Ranaut Vs Ranbir Kapoor

सार

कंगना रनौत ने खुलासा किया है कि रणबीर कपूर ने उन्हें फिल्म 'संजू' में रोल ऑफर किया था, लेकिन उन्होंने यह रोल करने से मना कर दिया था। कंगना ने यह भी बताया कि बड़े स्टार्स की फिल्मों को ठुकराने का उनके प्रोफेशनल रिश्तों पर कोई असर नहीं पड़ता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कंगना रनौत की मानें तो उन्हें रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'संजू' ऑफर हुई थी। लेकिन उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था। अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' के प्रमोशन में व्यस्त कंगना रनौत ने एक हालिया बातचीत में खुलासा किया है कि रणबीर कपूर खुद उनके पास 'संजू' में रोल का ऑफर लेकर आए थे। लेकिन वे फिल्म में काम करने को तैयार नहीं हुईं। कंगना रनौत 'इमरजेंसी' के प्रमोशन के सिलसिले में सिद्धार्थ कनन से बात कर रही थीं। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि जिन लोगों की उन्होंने आलोचना की है, क्या उनसे बात करने में वे अजीब महसूस करती हैं?

रणबीर कपूर ने कंगना रनौत से की थी 'संजू' करने की रिक्वेस्ट

कंगना ने सिद्धार्थ कनन को जवाब देते हुए बताया कि उन्होंने बड़े स्टार्स की ओर से ऑफर हुईं कई फिल्मों का ऑफर ठुकराया है। लेकिन इसके चलते उनके प्रोफेशनल ताल्लुकात पर कोई असर नहीं पड़ा। बकौल कंगना, 'रणबीर कपूर मेरे घर आए और बोले- संजू में रोल कर ले प्लीज।' मैंने यह नहीं किया, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि...।" गौरतलब है कि जब कंगना रनौत ने बॉलीवुड में नेपोटिज्म की बहस छेड़ी तो उन्होंने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को भी लपेटे में लिया था। बाद में उन्होंने रणबीर कपूर स्टारर ब्लॉकबस्टर 'एनिमल' की भी जमकर आलोचना की थी।

2018 में रिलीज हुई थी रणबीर कपूर स्टारर 'संजू'

बात संजू की करें तो इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था। फिल्म संजय दत्त की बायोपिक है, जिसमें रणबीर कपूर ने लीड रोल निभाया था। उनके साथ इस फिल्म में परेश रावल, मनीषा कोइराला, दीया मिर्ज़ा, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा और विक्की कौशल ने भी अहम् भूमिका निभाई थी। निर्माता विधु विनोद चोपड़ा की यह फिल्म 29 जून 2018 को रिलीज हुई थी और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 342.53 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था, जबकि वर्ल्डवाइड इसकी कमाई 586.85 करोड़ रुपए रही थी।

और पढ़ें…

दूसरे शुक्रवार की 10 सबसे कमाऊ फ़िल्में, खान सुपरस्टार्स Top 5 से गायब

27 साल बाद कैसी दिखती है 'बॉर्डर' की स्टारकास्ट, कई के पास काम तक नहीं

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

8 PHOTOS में देखें कृति सेनन की बहन की वरमाला से लेकर सात फेरों तक की झलक
आमिर खान को उनके ही बॉडीगार्ड्स ने ऑफिस से निकाला, सुनील ग्रोवर की धमाकेदार कॉमेडी का VIDEO